लॉयर ब्लैक कोट क्यों  पहनते हैं?

(Photos Credit: Getty/AI)

हर देश की एक न्याय व्यवस्था होती है. जब आम लोगों के साथ कुछ गलत है तो वो कोर्ट के दरवाजे खटकाता है.

आम लोगों के कोर्ट तक पहुंचने का एक जरिया होता है. ये माध्यम वकील बनते हैं. वकील सम्मानजनक लोगों में आते हैं.

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से लेकर सभी कानूनी कामों में वकील की जरूरत होती है. वकील केस लड़ता है और कोर्ट में बहस करता है.

फिल्मों और सीरियल में हम सभी ने वकीलों को जज के सामने अपनी दलीलें रखते हुए देखा है. वकील हमेशा काले कोट में ही दिखते हैं.

वकील काला कोट क्यों पहनते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. वकील हमेशा से काला कोट नहीं पहनते थे. इस परंपरा की शुरूआत ब्रिटेन में हुई थी.

2. ब्रिटेन में 1637 में वकीलों की ड्रेस का प्रस्ताव रखा गया था. 1694 में क्वीन मैरी की मौत के बाद वकीलों और जजों को काला कोट पहनने का आदेश दिया गया था.

3. काले कोट के पहले ब्रिटेन में वकील लाल कपड़े और भूरे रंग का गाउन पहना करते थे. 16वीं शताब्दी में अलग ड्रेस का प्रस्ताव आया.

4. भारत में वैसे तो वकील हमेशा से काला कोट और गाउन पहना करते थे लेकिन 1965 में इसे अनिवार्य कर दिया गया.

5. वकील काला कोट इसलिए पहनते हैं ताकि वो आम लोगों से अलग दिखें. साथ में इससे प्रोफेशन की पहचान भी होती है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.