क्या चंदन का तिलक लगाना चाहिए?

Images Credit: Meta AI

अक्सर माथे पर चंदन या तिलक देखकर मन में सवाल आता है कि आखिर चंदन लगाते क्यों हैं? इसकी वजह क्या है. चलिए बताते हैं.

धार्मिक नजरिए से चंदन आस्था का प्रतीक है और वैज्ञानिक नजरिये से भी चंदन के कई फायदे हैं.

चंदन को सात्विक माना जाता है, जो पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक है. चंदन लगाने से व्यक्ति को शांति मिलती है.

चंदन में शीतलता होती है, जो स्किन को शांत और आराम प्रदान करती है.

चंदन का तिलक लगाने से एकाग्रता बढ़ती है और दिमाग तेज होता है.

चंदन का तिलक लगाने से सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

अनिद्रा, तनाव, सिरदर्द और बुखार जैसी बीमारियों को दूर करने में चंदन का तिलक बहुत सहायक माना जाता है.

पूजा, उपासना, हवन और धार्मिक अनुष्ठान में चंदन का प्रयोग किया जाता है. चंदन की सुगंध मन को तो पावन करती ही है.

हिंदू धर्म में चंदन को अत्यंत पवित्र माना गया है. पूजा के हर कार्य में चंदन की लकड़ी, चंदन का लेप और चंदन के इत्र का प्रयोग किया जाता है.