(Photos Credit: Meta AI)
अकसर हम ध्यान नहीं देते, लेकिन ठंड में नमी के कारण पौधों में कीड़े या फंगस लगने लगते हैं.
कई बार मिट्टी की साफ सफाई से फंगस खत्म हो जाते हैं.
लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता. कई बार पौधों को स्पेशल केयर की जरूरत पड़ती है.
आज हम आपको ऐसे ही घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो पौधों की हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है.
दालचीनी पाउडर समय-समय पर आधे चम्मच दालचीनी को एक कप पानी में मिला कर मिट्टी या पत्तों पर छिड़कें.
बेकिंग सोडा एक चम्मच बेकिंग पाउडर को एक लीटर पानी में मिलाकर हर 15 से 20 दिनों में पौधों पर छिड़काव करें.
दूध हर 20-25 दिनों में पौधों पर 100 ML के लगभग दूध को आधा लीटर पानी में मिला कर, पत्तों पर स्प्रे करें. इससे पौधे की जड़ मजबूत होती है और किड़े नहीं लगते.
नीम का तेल 100 ग्राम नीम के पत्तों को एक लीटर पानी में उबाल कर ठंडा कर लें. फिर बोतल में भर कर हर 15 दिनों में फंगस वाली जगह पर स्प्रे करें.