दुनिया भर में बढ़ती जनसंख्या एक बड़ा संकट है. वहीं, कुछ देश ऐसे भी है. जिनकी जनसंख्या इतनी कम है कि वहां की सरकार इस बात को लेकर चिंता में है.
भारत 146 करोड़ की आबादी के विश्व का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है.
वहीं, होली सी (Holy See) की कुल जनसंख्या सिर्फ 501 है. इस जगह का संचालन वेटिकन सिटी के कैथोलिक चर्च से होता है.
जब से मानव जाति की शुरूआत हुई है तब से लेकर अब तक 106 अरब लोग इस धरती पर जन्म ले चुके हैं. आज जो जनसंख्या जीवित के वह अब तक जन्मे मनुष्यों का केवल 6% है.
पूरी दुनिया की आबादी में कुल 31% इसाई हैं. फिर दूसरे नम्बर पर आते हैं मुसलमान दो 23% हैं.
पूरे विश्व में हिन्दुओं की जनसंख्या केवल 15%. है. यह आंकड़ा दुनिया भर में रह रहें हिन्दुओं का है जो हिन्दू धर्म को मानते हैं या हिन्दू बन चुके है.
2060 तक विश्व की कुल आबादी 1000 करोड़ होने की अनुमान है. अगर आबादी ऐसे ही बढ़ती रही तो 2037 में दुनिया की कुल आबादी 900 करोड़ हो जाएगी.