Image Credit: Meta.AI
पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज है जो न केवल आपकी हवाई यात्रा में काम आता है, बल्कि यह एक आईडी के तौर पर भी काम करता है.
अगर आपके पासपोर्ट के एक्सपायर होने में 6 माह से कम समय है, तो आपको वीज़ा मिलने में दिक्कत हो सकती है.
पासपोर्ट के रिन्यू होने में काफी समय लगता है. इसलिए किसी नई यात्रा से करीब 10-12 हफ्ते पहले उसे रिन्यू करवा लें.
अपने पासपोर्ट को सुरक्षित तरीके से रखें. किसी भी तरह के कटे-फटे होने के कारण इमिग्रेशन में दिक्कत हो सकती है.
अपनी किसी भी निजी डिटेल के बदलने पर उसे पासपोर्ट में अपडेट करवाएं. कागज़ों के मिलान न होने पर दिक्कत हो सकती है.
किसी भी जगह के वीज़ा के लिए पहले ही देख लें कि कहीं आपके पासपोर्ट में कोई कमी तो नहीं.
अपने पासपोर्ट की डिजिटल कॉपी हमेशा साथ रखे. पासपोर्ट के खोने पर यह कॉपी आपके काम आएगी.
जिन लोगों के पास दो नागरिकता होती है. वह इस बात का ख्याल रखें कि किस जगह वीज़ा के लिए कौनसे पासपोर्ट की जरूरत है.