Photo Credits: Getty
यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने मां काली के गेटअप में एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
वीडियो पोस्ट करने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पायल मलिक को माफी मांगनी पड़ी.
पायल ने कहा कि उनकी बेटी काली मां की भक्त है इसीलिए उन्होंने काली मां का लुक रीक्रिएट किया था.
दरअसल पायल मलिक का वीडियो 3 महीने पुराना है. पायल ने बताया कि उन्हें जब गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया.
दरअसल अलग-अलग हिंदू संगठनों का कहना है कि पायल ने वीडियो में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.
जिसको लेकर अलग-अलग संगठन के लोगों ने पुलिस में पायल और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पायल के माफी मांगने के बाद भी तमाम हिंदू संगठन उनकी मांफी स्वीकार करने को तैयार नहीं है.
लोगों का कहना है कि वीडियो में मां भद्रकाली के स्वरूप को गलत ढंग से दिखाया गया है.