Zomato लाया नया फीचर, अब एक साथ दो रेस्टोरेंट से ऑर्डर कर सकेंगे खाना

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते समय सबसे बड़ी परेशानी यह है कि आप एक बार में एक ही रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

लेकिन अब Zomato ने एक ऐसी सर्विस शुरू की है कि आप एक ही बार में अलग-अलग रेस्टोरेंट से एक साथ खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

जोमैटो के इस नए फीचर के आने के बाद खाना ऑर्डर करना बहुत आसान हो जाएगा.  

जोमैटो के नए फीचर की मदद से यूजर्स एक ही समय में कई रेस्तरां से खाना ऑर्डर कर पाएंगे. 

नए फीचर की मदद से जोमैटो यूजर्स अब विभिन्न रेस्तरां से चार कार्ट तक बना सकते हैं. साथ ही वहां से फूड ऑर्डर भी कर सकते हैं. 

यूजर्स एक कार्ट को चेक आउट करने के बाद रिटर्न होकर बते हुए ऑर्डर को पूरा कर सकते हैं. 

कंपनी के मुताबिक इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अलग-अलग मेनू में बिना आगे-पीछे किए कई कर्ट बना सकते हैं. इससे उन्हें फूड ऑर्डर करना काफी आसान हो जाएगा. 

कंपनी ने PhonePe के स्वामित्व वाले पिनकोड की प्लेबुक से इस आइडिया के लिया है. जो यूजर्स को अलग-अलग कैटेगरी से कार्ट बनाने की परमिशन देता है. 

जोमैटो के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स के लिए खरीदारी करना आसान होगा. इसके साथ ही जोमैटो की मार्केट में हिस्सेदारी भी बढ़ सकती है.