scorecardresearch

चीनी राजदूत की नेपाल से 'घर वापसी', ओली की क़रीबी 'हाओ' की विदाई

हाओ यांकी 4 साल तक काठमांडू में रहीं, लेकिन अब उनकी जगह चीन ने नया राजदूत नियुक्त कर दिया है. वैसे राजदूत यांकी की नज़र हमेशा काठमांडू से दिल्ली पर टिकी रहीं. हालांकि अब चीन सरकार ने उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया और उन्हें कहीं और तैनात कर दिया. यांकी सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में रहीं हैं. वो जितनी ख़ूबसूरत हैं..उससे कहीं ज़्यादा ख़तरनाक उनकी साज़िशें हैं. वो नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली और दूसरे नेताओं के जरिए भारत विरोधी काम करवाती रहीं. लेकिन अब उनकी विदाई हो गई.

The Chinese government has appointed Shen Song as its new ambassador to Nepal. With this, it has now been confirmed that the tenure of 'Hao Yankee' did not get extended.