scorecardresearch

विदेशों में शुरू हो गई क्रिसमस की तैयारी, रोशनी से सजने लगे हैं शहर

क्रिसमस आने में अभी एक महीने से भी ज्यादा का वक्त बचा है लेकिन दुनियाभर में इसकी तैयारी अभी से ही शुरु हो गई है. 3 तस्वीरें आपको दिखाते हैं. जर्मनी, अमेरिका और फ्रांस में क्रिसमस को लेकर खास तैयारी हो रही है. शहर-शहर जगमग रोशनी से नहाए हुए हैं. ऐतिहासिक इमारतों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है. व्हाइट हाउस में एक विशालकाय क्रिसमस ट्री लगाया गया है. इसे भी बेहद खूबसूरती से सजाने की तैयारी है. वहीं फ्रांस में अभी से ही क्रिसमस का खुमार लोगों पर छा चुका है. यूरोप के तमाम देशों में होटल, रेस्टोरेंट में प्री क्रिसमस पार्टी चल रही है.

There is still more than a month left for Christmas, but its preparations have already started all over the world. 3 pictures show you. Special preparations are being made for Christmas in Germany, America and France. Cities are bathed in twinkling lights. Historical buildings are decorated with colorful frills. A giant Christmas tree has been installed in the White House. There is also preparation to decorate it very beautifully. At the same time, the Christmas fever has already engulfed people in France. Pre-Christmas parties are going on in hotels and restaurants in all the countries of Europe.