पूर्वी साइबेरिया में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. यहाँ कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. लगभग 100 घर पानी में डूबे हुए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. इन गंभीर हालात में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव का काम तेज कर दिया गया है. 'मिशन जिंदगी' के तहत अब तक 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लोगों के साथ-साथ उनके पालतू जानवरों और खेत के जानवरों को भी सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है, जो इस बचाव अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.