scorecardresearch

ग्वाटेमाला में फ्लाइंग पोल डांस की धूम, यूनेस्को ने दी अमूर्त विरासत को मान्यता... भगवान को खुश करने के लिए फ्लाइंग पोल डांस

ग्वाटेमाला से आई खास तस्वीरों में पारंपरिक उत्सव में फ्लाइंग पोल डांस की धूम देखने को मिल रही है. इस उत्सव में 22 मीटर ऊंचे चीन के तने से लटक कर एक खास किस्म का डांस किया जाता है. ग्वाटेमाला में यह उत्सव 25 जुलाई तक चलेगा. यह समारोह किसी के सम्मान में किया जाता है. यह 400 से ज्यादा पुरानी परंपरा है जिसमें हर कोई बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लेता है. इस उत्सव में बारिश के लिए देवताओं को खुश किया जाता है. इस परंपरा के संरक्षण के लिए कुछ अमेरिकी परिवार के लोग भी आर्थिक मदद देते हैं. इस डांस की खास बात यह है कि यूनेस्को ने भी इसे सम्मानित किया है. यूनेस्को ने इसे अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के नाम पर मान्यता दी है. यह ग्वाटेमाला की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक पहचान है जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.