scorecardresearch

Pope Leo XIV: AI ने चुना नए पोप का नाम, जानिए नई तकनीक ने कैसे की मदद, जानिए नाम के पीछे की पूरी कहानी

दुनिया के नए पोप लियो 14 ने खुलासा किया है कि उनके पोप नाम के चयन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अहम भूमिका निभाई है। इस खुलासे ने वेटिकन में तकनीक और परंपरा को लेकर बहस छेड़ दी है, क्योंकि पोप के चुनाव की प्रक्रिया सदियों पुरानी है। नए पोप का इरादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पैदा हुई चुनौतियों और मानवता पर इसके खतरों से निपटने का है।