scorecardresearch

रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत 963 लोगों पर लगाया ट्रैवल बैन, लिस्ट में मार्क जकरबर्ग भी

रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत 963 लोगों पर ट्रैवल बैन लगा दिया है. रूस ने 963 लोगों की सूची जारी की है जिसमें राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, और मार्क जकरबर्ग का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी का भी नाम शामिल है. रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन ने रविवार को मार्शल लॉ को तीन महीने के लिए बढ़ाकर 23 अगस्त तक कर दिया. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस हमले की शुरुआत के साथ 24 फरवरी को पहली बार मार्शल लॉ के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे. देखें रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी बड़ी खबरें.

Amid the ongoing war with Ukraine, Russia has banned the entry of 963 Americans into the country. The list includes US President Joe Biden, Facebook chief Mark Zuckerberg among others. Watch this video for more updates on Russia-Ukraine war.