scorecardresearch

बर्फ की सफेद चादर से ढका टेक्सस, देखिए अमेरिका का दिलचस्प नजारा

कुदरत के इस करिश्मा से दुनिया की सुपर पावर अमेरिका भी अछूता नहीं है. वहां का टेक्सस शहर इन दिनों भारी बर्फबारी की वजह से सफेद चादर से ढका हुआ है. ऐसे मौसम में ड्रोन से इस शहर का एक वीडियो बनाया गया. जिसमें मकानों की छत नजर आनी बंद हो गई. इस नजारे को देख ऐसा लगा, जैसे ये पक्के मकान नहीं. बल्कि टेंटों का शहर हो. आलम ये रहा कि मकान की छतों से लेकर सड़कें सब सफेद. ऐसा ही नजारा दूसरे राज्यों का भी है. क्योंकि चारों तरफ सड़कों पर बर्फ ही बर्फ है.

The world's super power America is also not untouched by this charisma of nature. The Texas city there is covered with a white sheet these days due to heavy snowfall. In such weather, a video of this city was made by drone. In which the roof of the houses stopped being visible. Seeing this scene, it felt as if it is not a concrete house. Rather be a city of tents. The situation is that from the roofs of the houses to the roads everything is white. Similar is the view of other states as well. Because there is only snow on the roads all around.