scorecardresearch

G-20 Conference: G-20 सम्मेलन में क्लाइमेट चेंज पर UN की कॉन्फ्रेंस, कार्बन उत्सर्जन का उठा मुद्दा

मिस्र के शर्म अल-शेख़ में यूनाइटेड नेशंस क्लाइमेट चेंज कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई. जिसमें कार्बन उत्सर्जन का मुद्दा उठा. हालांकि इस 27वें सम्मेलन में विकासशील देशों को मुआवज़ा देने के मुद्दे पर सहमति बन गई. इसके लिए तय हुआ कि एक फ़ंड बनाया जाएगा. भारत ने भी मुआवज़ा देने के लिए बनने वाले फ़ंड पर अपनी सहमति जताई है. भारत की ओर से इस सम्मेलन में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने हिस्सा लिया. उन्होंने कॉन्फ़्रेंस में पारित प्रस्ताव को ऐतिहासिक बताया और कहा कि भारत भी इस प्रस्ताव का स्वागत करता है.

The United Nations Climate Change Conference was held in Sharm el-Sheikh, Egypt. In which the issue of carbon emissions arose.