scorecardresearch

29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं जनरल बाजवा, अब कौन बनेगा पाकिस्तान का नया आर्मी चीफ

पाकिस्‍तान में नए आर्मी चीफ की नियुक्ति को लेकर सियासी जंग जैसे हालात हैं. शहबाज सरकार ने भी नए आर्मी चीफ को नियुक्‍त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे 26 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. क्योंकि सेना प्रमुख जनरल बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. पाकिस्तान में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि नए आर्मी चीफ की नियुक्ति का ऐलान एक दो दिन में कर दिया जाएगा.

There is a political war-like situation in Pakistan regarding the appointment of a new army chief. The Shahbaz government has also started the process of appointing a new army chief, which will be completed by 26 November. Because Army Chief General Bajwa is retiring on 29 November. In Pakistan, Home Minister Rana Sanaullah said that the appointment of the new army chief would be announced in a day or two.