क्या आपने खाए हैं ये फल 
                            
            
                            
                            
            
                            By: GNT Digital
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            भारत में बहुत से फल उगाए जाते हैं और विदेशों से भी बहुत से फल यहां आते हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            लेकिन बहुत से ऐसे भारतीय फल हैं जिनके बारे में खुद भारतीय भी कम ही जानते हैं. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आकार में जलेबी जैसे दिखने वाले इस फल को जंगली जलेबी कहते हैं और यह फल सेहत के लिए अच्छा होता है. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            लंग्सत या लोटका फल खाने में बहुत मीठा होता है और यह निलगिरी हिल्स में मिलता है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            मैंगोस्टीन स्वाद में कुछ-कुछ आम के जैसा ही टेस्ट करता है और यह देश के दक्षिणी हिस्सों में मिलता है. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            जापानी फल हिमाचल प्रदेश का स्थानीय फल है और यह खाने में सॉफ्ट व स्वीट होता है. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            तारगोला या आइस एप्पल खाने में ताजा नारियल जैसा लगता है और यह दिखने में कुछ-कुछ लीची जैसा होता है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            रामबुतान फल दिखने में लीची जैसा होता है और यह कई तरह की बिमारियों से बचाता है.