घर के किचन से ऐसे भगाएं कॉकरोच

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

बारिश के मौसम में किचन में अचानक से कॉकरोच की संख्या बढ़ जाती है. हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप कॉकरोच को भगा सकते हैं.

 कॉकरोच यानी तिलचट्टों को तीखी सुगंध पसंद नहीं आती है. ऐसे में आप कॉकरोच को भगाने के लिए लहसुन, प्याज और काली मिर्च का स्प्रे बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं.

नीम के तेल और पाउडर से कॉकरोच मर जाते हैं. आप नीम के तेल का उन जगहों पर छिड़काव करें जहां तिलचट्टे हैं.

बोरिक एसिड से कॉकरोच तुरंत भाग जाते हैं. आप बोरिक एसिड को किचन के कोने और फर्श पर छिड़क दें. इसे तब तक रहने दें जब तक कॉकरोच इसके संपर्क में न आ जाएं.

 कॉकरोच को भगाने के लिए आप नींबू का रस, पेट्रोलियम जेली ट्रैप का इस्तेमाल कर सकती हैं. 

लौंग की गंध से तिलचट्टे भाग जाते हैं. आप 10-12 लौंग को पहले पीस लें फिर नीम का तेल मिलाकर किचन के कोने-कोने में छिड़क दें. आप साबुत लौंग को भी नीम के तेल में डालकर कॉकरोच जहां-जहां दिखते हैं, वहां रख सकते हैं.

मिट्टी का तेल भी सिंक या कैबिनेट्स में छिपे कॉकरोच को भगा सकता है. इसके लिए आपको उन जगहों पर इसे पानी के साथ मिलाकर छिड़कना होगा, जहां कॉकरोच अपना डेरा जमाए हुए हैं.

कॉकरोच को तेजपत्ता की गंध बर्दाश्त नहीं होती है. तेजपत्ता  को कुचलकर उन जगहों पर बिखेर दें, जहां तिलचट्टे हों.

आप साबुन और पानी के घोल का स्प्रे बनाकर कॉकरोच वाली जगहों पर इसका छिड़काव करें. तिलचट्टे भाग जाएंगे.