scorecardresearch
धर्म

Ayodhya Temple: अयोध्या में आस्था के अनूठे रंग, ठंड के बाद भी नहीं टूटा भक्तों का मनोबल... देखें तस्वीरें

अयोध्या में श्रद्धा की गर्माहट कम नहीं
1/5

भीषण ठंड, घना कोहरा और सर्द हवाएं लेकिन इन सबके बावजूद अयोध्या में श्रद्धा की गर्माहट कम नहीं हुई है. जैसे ही सुबह की शुरुआत कोहरे की चादर के साथ होती है, वैसे ही आस्था की एक अलग ही तस्वीर भी उभरकर सामने आती है. ठंड से कांपती सुबह और ढलती शाम के बीच श्रीराम जन्मभूमि से लेकर पूरी अयोध्या नगरी में श्रद्धालुओं की मौजूदगी यह साफ संदेश देती है कि यहां ठंड नहीं, आस्था हावी है.

श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम जरूर नजर आती है
2/5

सुबह के शुरुआती घंटों में जब कोहरा गहराया रहता है और दृश्यता कम होती है, उस समय श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम जरूर नजर आती है, लेकिन जैसे ही सूर्य की पहली किरणें धरती पर पड़ती हैं, वैसे ही अयोध्या की गलियां श्रद्धा से भरने लगती हैं. लोग घरों से निकल पड़ते हैं भगवान श्रीरामलला के दर्शन की लालसा लिए. ठंड शरीर को भले ही सुस्त कर दे, लेकिन मन की आस्था हर सुबह नई ऊर्जा के साथ जाग उठती है.

श्रद्धालुओं का जनसैलाब दिखाई दे रहा है
3/5

राम मंदिर परिसर हो, हनुमानगढ़ी हो या फिर कनक भवन हर जगह श्रद्धालुओं का जनसैलाब दिखाई दे रहा है. सर्दी के कारण भीड़ में कोई खास कमी नजर नहीं आ रही. ऊनी कपड़ों में लिपटे श्रद्धालु, हाथों में पूजा-सामग्री और आंखों में भक्ति की चमक यह दृश्य अयोध्या की आध्यात्मिक चेतना को और प्रखर बना देता है.

आस्था का प्रवाह थमता नहीं
4/5

दिन ढलते ही तापमान जरूर गिरता है और ठंड का असर बढ़ जाता है, लेकिन आस्था का प्रवाह थमता नहीं. महकती सुबह हो या ठिठुराती शाम, श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ प्रभु श्रीराम के दर्शन को पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी ठंड की परवाह किए बिना अयोध्या की ओर खिंचे चले आ रहे हैं.
 

श्रद्धालुओं की आस्था ठंड पर भारी पड़ती साफ नजर आ रही है.
5/5

कुल मिलाकर, अयोध्या में इन दिनों एक ही संदेश गूंज रहा है यहां सर्दी भले ही अपना असर दिखा रही हो, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था ठंड पर भारी पड़ती साफ नजर आ रही है.

(रिपोर्ट- मयंक शुक्ला)