16 दिसंबर 2025
बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सनी देओल का दमदार अंदाज दिखा है. उनके डायलॉग के साथ टीजर की शुरुआत होती है. टीजर में वो कहते हैं कि तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से, जमीन से, समंदर से, सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे. जो आंखों में आंखें डालकर, सीना ठोक कर कहेगा, हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान.