11 नवंबर 2025
पहली बार शो में लाइव ऑडियंस को अंदर बुलाया गया, ताकि वे तय कर सकें कौन-सी टीम बनेगी कप्तान की दावेदार और कौन सी टीम पहुंचेगी एविक्शन जोन में. टीम गौरव, टीम कुनिका और टीम शहबाज तीनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था.