scorecardresearch

मनोरंजन

साहित्य आज तक के मंच पर पापोन, सुनाया सिंगर जुबिन गर्ग से पहली मुलाकात का किस्सा

22 नवंबर 2025

साहित्य आज तक 2025 के मंच पर, गायक पापोन और जुबली बोरुआ ने हाल ही में दिवंगत हुए गायक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी। इस सत्र में पापोन ने जुबीन के निधन के बाद असम में उनकी जगह लेने के दबाव और अपनी भूमिका पर विस्तार से बात की। पापोन ने कहा, 'वो अलग तरह का एक रोल प्ले था उनका, वो ऊपर से होता है, लिखा था, मेरा अलग रोल प्ले है सो आई थिंक वो मैं नहीं कर पाऊंगा, लेकिन मैं जो भी करता हूँ कहीं भी जाता हूँ, अस्साम मेरे साथ जाता है।' चर्चा के दौरान, जुबली बोरुआ ने जुबीन गर्ग के साथ अपने अनुभव साझा किए, विशेष रूप से जुबीन की बहन जोंकी के निधन के बाद उनके साथ गाने की शुरुआत को याद किया। पापोन ने जुबीन की गायन शैली की तुलना किशोर कुमार से की और असम के लोगों की प्रकृति से निकटता और व्यावसायिकता से दूरी पर भी अपने विचार रखे।

साहित्य आज तक में पीयूष मिश्रा ने उतार-चढ़ाव और फिल्म इंडस्ट्री पर किए खुलासे

22 नवंबर 2025

इस विशेष बातचीत में पीयूष मिश्रा ने अपनी नई किताब के बारे में चर्चा की, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव, बचपन से लेकर आज तक के बदलाव और फिल्म इंडस्ट्री के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि यह किताब उनकी आत्मकथा है, जिसमें उन्होंने अपने व्यक्तिगत और पेशेवर सफर को विस्तार से लिखा है। पीयूष मिश्रा ने कहा, ‘एक बार किया गया कर्म बिना अपना फल दिए नष्ट नहीं होता।’ उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में कई गुरुओं से सीखा, लेकिन अपनी पहचान बनाए रखी। बातचीत में उन्होंने समाज, प्यार, स्वीकृति और आत्म-परिवर्तन पर भी अपने विचार रखे।

साहित्य आज तक में बी प्राक का खुलासा,'फिलहाल 3' दुनिया हिला देगा

22 नवंबर 2025

गायक और संगीत निर्देशक बी प्राक ने अपने संगीत, निजी स्टाइल और गानों के पीछे की प्रेरणा पर बात की। उन्होंने गीतकार जानी के साथ 'महाकाल' और 'फिलहाल' सीरीज जैसे गानों के निर्माण की प्रक्रिया साझा की। बी प्राक ने बताया कि कैसे वह आम लोगों की कहानियों से प्रेरणा लेते हैं और 'महाकाल' गीत का संगीत उन्होंने अपने मुंह से बनाया था। अपने दर्द भरे गीतों पर बी प्राक ने कहा, 'मेरे को यह पता है कि यहाँ पर जीतने लोग बैठे हैं, कहीं ना कहीं उनके दिल टूटे जरूर है तो दिल टूटो की आवाज मैं हूँ तो मैं आपकी जुबान बन जाता हूँ'। उन्होंने यह भी बताया कि 'फिलहाल 3' की तैयारी चल रही है और वह गाना 'दुनिया को हिला देगा'। बी प्राक ने 'मन भरिया' और 'तेरी मिट्टी' को ऐसे गीत बताया जिनका रिकॉर्ड वह खुद भी नहीं तोड़ सकते।

Author, Poet & Lyricist Manoj Muntashir Shukla (Photo Credits: Chandradeep Kumar)

'फट्टे जूते और मुंबई की वो बारिश..' साहित्य आजतक में मनोज मुंतशिर ने सुनाई बॉलीवुड में संघर्ष की कहानी

22 नवंबर 2025

साहित्य आजतक 2025 के दूसरे दिन मशहूर कवि, लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने शिरकत की. मनोज मुंतशिर ने अपने फट्टे जूते का किस्सा सुनाया. जिसके बाद वो मुंबई की बारिश में आधे घंटे तक रोते रहे. उन्होंने कहा कि अगर आज के जमाने में कोई राइटर ये कहे कि मैंने 100 फीसदी ओरिजिनल लिखा. तो वो झूठ बोल रहा है. मैंने 800 गाने और 100 फिल्में लिखने के बाद मैं कहा रहा हूं कि मैंने एक ओरिजिनल गाना नहीं लिखा है.

Singer & Lyricist Justh (Photo Credits: Chandradeep Kumar)

इंस्टिंक्ट पर भरोसा करते हैं सिंगर जुस्थ, बताया क्यों बदला अपना नाम?

22 नवंबर 2025

साहित्य आजतक 2025 के दूसरे दिन फेमस सिंगर जुस्थ ने शिरकत की. उन्होंने बताया कि कैसे एक रात को उनको सपना आया और उन्होंने अपना नाम बदल लिया. उन्होंने बताया कि एक समय वो काफी ध्यान करते थे, मेडिटेशन करते थे.

Actor & Singer Piyush Mishra

'कर्म करो, फल कभी नष्ट नहीं होता...' साहित्य आजतक में एक्टर पीयूष मिश्रा की Gen Z को सलाह

21 नवंबर 2025

दिल्ली में साहित्य आजतक 2025 में एक्टर और सिंगर पीयूष मिश्रा ने शिरकत की. Gen Z को पीयूष मिश्रा ने कर्म करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कर्म करो, एक बार किया गया कर्म, बिना फल दिए नष्ट नहीं होता. शुरुआत में दिक्कतें आएंगी, लेकिन जब नतीजे आएंगे तो जबरदस्त होंगे.

Kalli Purie, Vice Chairperson & Executive Editor-in-Chief, India Today Group (Photo Credit: Bandeep Singh, Group Photo Editor, India Today)

रिश्ते बनते हैं हमारी कहानियों से, हमारे किस्सों से...जिन्हें हमेशा ज़िंदा रखता है साहित्य: कली पुरी

21 नवंबर 2025

Sahitya AajTak 2025: दिल्ली में साहित्य आजतक के आठवें संस्करण का आगाज हो गया है. साहित्य आजतक की शुरुआत करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि यह साल बीते पलों की कसक, अनिश्चितताओं और रिश्तों की गर्माहट को नई नजर से देखने का है.

Sahitya Aajtak Kumar Vishawas nena kakkar

'राम के नाम' के साथ हुई साहित्य आजतक की शुरुआत... पीयूष मिश्रा, अल्ताफ राजा जैसे दिग्गजों ने की शिरकत

21 नवंबर 2025

Sahitya Aajtak: हर साल की तरह इस बार भी 'साहित्य आजतक' का मंच पूरी भव्यता के साथ सजकर तैयार है. आज यानी 21 नवंबर 2025 से तीन दिनों तक चलने वाला यह इवेंट दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है.

Miss Universe 2025

मेक्सिको की फातिमा बोश बनीं मिस यूनिवर्स, भारत की मणिका विश्वकर्मा स्विमसूट राउंड के बाद बाहर हुईं

21 नवंबर 2025

मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नाडेंज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब हासिल किया है. थाईलैंड की प्रवीनार सिंह फर्स्ट रनर-अप रहीं. तीसरा स्थान वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली ने हासिल किया है. वहीं फिलीपींस की आतिसा मनालो चौथे और कोट दी'वोआर की ओलिविया यासे पांचवे स्थान पर रहीं.

Mastiii 4: Photo: X

Mastiii 4 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, एडल्ट सीन हटाए गए, कई डायलॉग भी म्यूट हुए, 21 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

20 नवंबर 2025

रितेश देशमुख की सेक्स कॉमेडी Mastiii 4 पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट देने से पहले कई कट और बदलाव करवाए हैं. 

Bigg Boss 19

फैमिली वीक में आते ही अरमान ने भाई अमाल मलिक को दी ये बड़ी एडवाइज...तान्या को लेकर कह दी ये बात

20 नवंबर 2025

Bigg Boss 19: फैमिली वीक में अमाल को सरप्राइज देने पहुंचे अरमान मलिक ने शुरुआत से ही माहौल बदला हुआ रखा. उन्होंने जहां अमाल को उनकी कमियों का आइना दिखाया, वहीं उन्हें गेम पर फोकस करने और मजबूत खेलने की सलाह भी दी.