27 अक्टूबर 2025
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल नालंदा के मारी गांव पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'Echoes of the Absent' बनकर तैयार है. इस फिल्म के लेखक-निर्देशक रजनीश हैं. इस फिल्म की कहानी मारी गांव की सच्ची घटना पर आधारित है. इस गांव में एक भी मुसलमान नहीं है. लेकिन यहां एक मस्जिद है. इस मस्जिद में 5 वक्त की अजान गूंजती है. मस्जिद के रख-रखाव का काम हिंदू परिवार करते हैं.