साहित्य आज तक 2025 के मंच पर, गायक पापोन और जुबली बोरुआ ने हाल ही में दिवंगत हुए गायक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी। इस सत्र में पापोन ने जुबीन के निधन के बाद असम में उनकी जगह लेने के दबाव और अपनी भूमिका पर विस्तार से बात की। पापोन ने कहा, 'वो अलग तरह का एक रोल प्ले था उनका, वो ऊपर से होता है, लिखा था, मेरा अलग रोल प्ले है सो आई थिंक वो मैं नहीं कर पाऊंगा, लेकिन मैं जो भी करता हूँ कहीं भी जाता हूँ, अस्साम मेरे साथ जाता है।' चर्चा के दौरान, जुबली बोरुआ ने जुबीन गर्ग के साथ अपने अनुभव साझा किए, विशेष रूप से जुबीन की बहन जोंकी के निधन के बाद उनके साथ गाने की शुरुआत को याद किया। पापोन ने जुबीन की गायन शैली की तुलना किशोर कुमार से की और असम के लोगों की प्रकृति से निकटता और व्यावसायिकता से दूरी पर भी अपने विचार रखे।
इस विशेष बातचीत में पीयूष मिश्रा ने अपनी नई किताब के बारे में चर्चा की, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव, बचपन से लेकर आज तक के बदलाव और फिल्म इंडस्ट्री के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि यह किताब उनकी आत्मकथा है, जिसमें उन्होंने अपने व्यक्तिगत और पेशेवर सफर को विस्तार से लिखा है। पीयूष मिश्रा ने कहा, ‘एक बार किया गया कर्म बिना अपना फल दिए नष्ट नहीं होता।’ उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में कई गुरुओं से सीखा, लेकिन अपनी पहचान बनाए रखी। बातचीत में उन्होंने समाज, प्यार, स्वीकृति और आत्म-परिवर्तन पर भी अपने विचार रखे।
गायक और संगीत निर्देशक बी प्राक ने अपने संगीत, निजी स्टाइल और गानों के पीछे की प्रेरणा पर बात की। उन्होंने गीतकार जानी के साथ 'महाकाल' और 'फिलहाल' सीरीज जैसे गानों के निर्माण की प्रक्रिया साझा की। बी प्राक ने बताया कि कैसे वह आम लोगों की कहानियों से प्रेरणा लेते हैं और 'महाकाल' गीत का संगीत उन्होंने अपने मुंह से बनाया था। अपने दर्द भरे गीतों पर बी प्राक ने कहा, 'मेरे को यह पता है कि यहाँ पर जीतने लोग बैठे हैं, कहीं ना कहीं उनके दिल टूटे जरूर है तो दिल टूटो की आवाज मैं हूँ तो मैं आपकी जुबान बन जाता हूँ'। उन्होंने यह भी बताया कि 'फिलहाल 3' की तैयारी चल रही है और वह गाना 'दुनिया को हिला देगा'। बी प्राक ने 'मन भरिया' और 'तेरी मिट्टी' को ऐसे गीत बताया जिनका रिकॉर्ड वह खुद भी नहीं तोड़ सकते।
साहित्य आजतक 2025 के दूसरे दिन मशहूर कवि, लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने शिरकत की. मनोज मुंतशिर ने अपने फट्टे जूते का किस्सा सुनाया. जिसके बाद वो मुंबई की बारिश में आधे घंटे तक रोते रहे. उन्होंने कहा कि अगर आज के जमाने में कोई राइटर ये कहे कि मैंने 100 फीसदी ओरिजिनल लिखा. तो वो झूठ बोल रहा है. मैंने 800 गाने और 100 फिल्में लिखने के बाद मैं कहा रहा हूं कि मैंने एक ओरिजिनल गाना नहीं लिखा है.
साहित्य आजतक 2025 के दूसरे दिन फेमस सिंगर जुस्थ ने शिरकत की. उन्होंने बताया कि कैसे एक रात को उनको सपना आया और उन्होंने अपना नाम बदल लिया. उन्होंने बताया कि एक समय वो काफी ध्यान करते थे, मेडिटेशन करते थे.
दिल्ली में साहित्य आजतक 2025 में एक्टर और सिंगर पीयूष मिश्रा ने शिरकत की. Gen Z को पीयूष मिश्रा ने कर्म करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कर्म करो, एक बार किया गया कर्म, बिना फल दिए नष्ट नहीं होता. शुरुआत में दिक्कतें आएंगी, लेकिन जब नतीजे आएंगे तो जबरदस्त होंगे.
Sahitya AajTak 2025: दिल्ली में साहित्य आजतक के आठवें संस्करण का आगाज हो गया है. साहित्य आजतक की शुरुआत करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि यह साल बीते पलों की कसक, अनिश्चितताओं और रिश्तों की गर्माहट को नई नजर से देखने का है.
Sahitya Aajtak: हर साल की तरह इस बार भी 'साहित्य आजतक' का मंच पूरी भव्यता के साथ सजकर तैयार है. आज यानी 21 नवंबर 2025 से तीन दिनों तक चलने वाला यह इवेंट दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है.
मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नाडेंज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब हासिल किया है. थाईलैंड की प्रवीनार सिंह फर्स्ट रनर-अप रहीं. तीसरा स्थान वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली ने हासिल किया है. वहीं फिलीपींस की आतिसा मनालो चौथे और कोट दी'वोआर की ओलिविया यासे पांचवे स्थान पर रहीं.
रितेश देशमुख की सेक्स कॉमेडी Mastiii 4 पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट देने से पहले कई कट और बदलाव करवाए हैं.
Bigg Boss 19: फैमिली वीक में अमाल को सरप्राइज देने पहुंचे अरमान मलिक ने शुरुआत से ही माहौल बदला हुआ रखा. उन्होंने जहां अमाल को उनकी कमियों का आइना दिखाया, वहीं उन्हें गेम पर फोकस करने और मजबूत खेलने की सलाह भी दी.