11 नवंबर 2024
CK Nayudu Trophy 2024: कर्नल सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी में हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने 426 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. यशवर्धन ने ये पारी मुंबई के खिलाफ खेली. इस पारी की बदौलत दलाल ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में 400 रन बनाए हैं. दलाल ने इससे पहले भी कई बड़ी और बेहतरीन पारियां खेली हैं.