18 सितंबर 2025
जब इंसान मौसम की मार से बचने के लिए पक्के मकानों, पंखों और हीटरों पर निर्भर हो सकता है, तो वही मासूम परिंदे खुली छतों और सूखी डालियों पर बेसहारा क्यों रहें? इसी सोच ने बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल को एक अनोखी और दिल छू लेने वाली पहल शुरू करने की प्रेरणा दी है। नाम है ― “हर मौसम, हर घर: एक पक्षी घर”.