01 जुलाई 2025
ग्रामीण परिवेश से आने वाली गीता ने ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग ली और अपनी तकदीर बदली. उन्होंने खेतों में ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव कर कमाई की और गांव की दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनीं. गीता ने कहा कि 'जब सरकार मौका दे रही है तो जैसे हम आगे आए हैं, आप भी आगे आइए और हम महिला सशक्तिकरण में महिला हमारे जो मान्य प्रधानमंत्री ने योजना चलाई है महिला सशक्तिकरण में'.