03 दिसंबर 2025
इसका स्वाद सर्दियों में और अच्छा लगता है. आंवले की खटास, पुदीने की खुशबू और लहसुन की पत्ती का तीखापन, ये कॉम्बिनेशन जीभ को ऐसा स्वाद देता है कि बच्चे हों या बड़े, सब उंगलियां चाटते रह जाएंगे. अगर आप सर्दियों में कुछ नया, हेल्दी और स्वादिष्ट ट्राई करना चाहते हैं, तो यह चटनी घर पर जरूर बनाएं.