16 जनवरी 2026
मध्य प्रदेश में रीवा के रहने वाले रिटायर्ड ज्वाइंट कलेक्टर मोहन लाल द्विवेदी पिछले 50 सालों से सोए नहीं हैं. मोहन लाल आखिरी बार इमरजेंसी के दौरान सोए थे. उसके बाद से उनको नींद नहीं आती है. हैरत की बात ये है कि नींद न लेने के बावजूद मोहन लाल पूरी तरह स्वस्थ हैं. न थकान, न कमजोरी, न मांसपेशियों में दर्द. वह एक ही मुद्रा में घंटों बैठ सकते हैं.