09 दिसंबर 2025
यूरोप के लातविया में महिलाओं की संख्या के मुकाबले पुरुषों की संख्या में करीब 15 फीसदी की कमी है. ऐसे में महिलाएं पुरुषों को किराए पर लेती है. उनसे घर के मरम्मत के काम करवाती हैं, अकेलेपन में बात करती है. यहां तक की जिन्हें साथी की कमी महसूस होती है, वह भी हैंडसम मर्दों को किराए पर लेती है.