21 जनवरी 2026
Indias Richest Village: एक ऐसा गांव जहां खेतों से ज्यादा बैंकों की चर्चा होती है. जहां की गलियों में धूल नहीं, डॉलर की महक आती है. एक ऐसा गांव जहां 10 हजार की आबादी है, अरबों का टर्नओवर है, लेकिन एक भी पुलिस थाना नहीं है. जी हां, हम बात कर रहे हैं गुजरात के 'धर्मज' की, जिसे 'NRI गांव' कहा जाता है. आखिर बिना पुलिस और बिना सरकारी मदद के ये गांव कैसे बना ग्लोबल मॉडल? चलिए आपको बताते हैं.