27 मई 2023
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की हाथों को छोड़कर अपने पैर से निशाना साध रही है. निशाना सीधे हाथ से लगाना पड़े तो भी ठीक-ठीक न लगे. लेकिन यहां तो पैरों से लगाया जा रहा है वो भी सीधे-सीधे नहीं. पहले हाथों पर पूरे शरीर का बैलेंस बनाया. फिर पांव से पोजीशन ली और फिर निशाना लगा दिया लक्ष्य पर और वो बैठा भी एकदम सटीक.