13 नवंबर 2025
उत्तर प्रदेश के बांदा में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुकता फैलाने के मकसद से एएसपी ने अनोखा तरीका अपनाया. देर शाम जिले के दोनों ASP शिवराज और मेविस टॉक शहर के कालू कुआं चौराहे पर पहुँचकर बुंदेली कलाकारों के साथ ढोल, मंजीरा, हारमोनियम लेकर बैठ गए और लोगों से बुंदेली गीत के माध्यम से ट्रैफिक नियम फॉलो करने की अपील की.