27 नवंबर 2025
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नेवले और इंसान की दोस्ती के चर्चे हैं. बलराम नाम के शख्स को चीकू नाम का एक नेवला 7 साल पहले मिला था, तब से वो उनके पास ही रहता है. उनकी फैमिली मेंबर बन गया है. जो कुछ भी संभव होता है, बलराम उसे खिलाता है. इसके साथ ही चीकू नाम का नेवला दुकान की हिफाजत करता है.