14 सितंबर 2025
AIIMS दिल्ली ने ‘AIIMS Disha’ ऐप लॉन्च किया है, जो मरीजों को अस्पताल में रास्ता खोजने, डॉक्टर, लैब, फार्मेसी और बिलिंग काउंटर तक पहुंचने में मदद करेगा. यह ऐप AI और IoT तकनीक से लैस है और व्हीलचेयर यूज़र्स व मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है.