19 दिसंबर 2025
साल 2025 विज्ञान की दुनिया के लिए ऐतिहासिक रहा. इस साल वैज्ञानिकों ने ऐसी कई रिसर्च कीं, जिन्होंने भविष्य को कल्पना से निकालकर हकीकत के बेहद करीब ला दिया. एक तरफ वैज्ञानिकों ने पहली बार स्पर्म बनाने वाले स्टेम सेल का सफल ट्रांसप्लांट किया गया, तो वहीं दूसरी ओर फ्यूजन एनर्जी को तेज और सस्ता बनाने वाली तकनीक ने क्लीन एनर्जी के सपने को मजबूती दी. चलिए जानते हैं साइंस ने हमें इस साल कैसे चौंकाया.