03 अक्टूबर 2024
2018 में, वैज्ञानिकों ने बर्नार्ड तारे के चारों ओर एक ग्रह के होने के संकेत मिले थे. इस ग्रह का Mass लगभग पृथ्वी के तीन गुना होने का अनुमान था. उनका मानना था कि यह तारे से लगभग कुछ ही दूरी पर स्थित है. हालांकि, जब वैज्ञानिकों ने और ज्यादा रिसर्च की, तो उन्हें इस बड़े ग्रह का कोई सबूत नहीं मिला.