30 जनवरी 2023
हिमालय के इलाकों में प्राकृतिक आपदा से बीते कई दशकों में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए इसरो और नासा ने मिलकर एक ऐसी पहल की है, जिसके जरिए ना केवल हिमालयी इलाके बल्कि बाकी दुनिया में भी आने वाली आपदाओं के जोखिम को कम किया जा सकेगा. दरअसल ये एक सैटेलाइट है, जो किसी भी आपदा जैसे खतरे के लिए अलर्ट जारी करेगा. इस सैटेलाइट का नाम है निसार. ये एक अनूठा सैटेलाइट है, जिसे दिन और रात, दोनों ही वक्त धरती की निगरानी करने के लिए बनाया गया है.