03 दिसंबर 2024
रवांडा में ब्लीडिंग आईज वायरस के चलते 15 लोगों की जान चली गई है और सैकड़ों लोग इससे संक्रमित हैं. इस वायरस से पीड़ित मरीज के जीने की संभावना 50-50 मानी जा रही है और इसे पृथ्वी के सबसे घातक वायरस में से एक माना जाता है. ये वायरस अफ्रीकन रिपब्लिक, रिपब्लिक ऑफ कांगो, गैबॉन, युगांडा और केन्या जैसे देशों में फैल चुका है.