08 जुलाई 2025
जापानी इंसेफेलाइटिस एक मच्छर जनित वायरल बीमारी है, जो Culex मच्छरों के काटने से फैलती है. यह वायरस खासकर सूअरों और जलपक्षियों में पनपता है और मच्छरों के जरिए इंसानों तक पहुंचता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, उलझन, दौरे, और कोमा तक शामिल हैं. बच्चों में यह बीमारी ज्यादा खतरनाक होती है.