25 अप्रैल 2025
ये खबर उन लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है जो रोज शावरमा, रोल, बर्गर जैसे फास्ट फूड्स का आनंद लेते हैं. क्योंकि इनमें इस्तेमाल होने वाली क्रीमी और रिच टेस्ट वाली सफेद मेयोनीज अब आपके शहरों में कम ही दिखेगी, कम से कम तमिलनाडु में तो अगले एक साल तक नहीं.