30 मई 2023
सोशल मीडिया की लत और खासकर युवाओं और बच्चों पर उसके नकारात्मक असर को लेकर देश और दुनिया में चिंता है. इसी चिंता के मद्देनजर अमेरिका के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने एक एडवाइजरी जारी की है, जो भारत के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. भारत में भी स्मार्टफोन और सोशल मीडिया का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसका असर बच्चों और युवाओं की मानसिक सेहत पर नजर आने लगा है.