20 नवंबर 2025
सिंगापुर में फ्लू से बचाव के लिए बिना सुई वाला टीका लॉन्च किया गया है, जिसका नाम FluMist Trivalent है. इसे AstraZeneca ने बनाया है और यह नाक में स्प्रे के रूप में दिया जाता है. 2 से 49 साल के लोग इसे ले सकते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सुई से डरने वाले लोग भी आसानी से यह टीका लगवा पाएंगे, जिससे ज्यादा लोगों को फ्लू से बचाव मिलेगा.