scorecardresearch

Stomach and Liver Health: पेट और लिवर को स्वस्थ रखने के सबसे आसान टिप्स, सुबह की दिनचर्या में ये चीजें करें शामिल  

सुबह के नाश्ते में ओट्स, मल्टीग्रेन ब्रेड, चिया बीज, अलसी, पपीता, सेब या हरी सब्जियां खाएं. फाइबर पेट के अच्छे बैक्टीरिया को पोषण देता है और मल के जरिए शरीर से गंदगी बाहर निकालता है. इससे लिवर पर दबाव कम होता है.  

 Stomach and Liver Health Stomach and Liver Health

 

अगर आप अपने पेट और लिवर को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो सुबह की सही आदतें आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती हैं. लिवर शरीर को साफ करने और खाने को पचाने में मदद करता है, वहीं पेट भोजन से पोषक तत्व लेने और रोगों से लड़ने की ताकत देता है. एक अच्छी सुबह की दिनचर्या आपके पाचन को बेहतर बनाती है, लिवर को मजबूत करती है, पेट को साफ रखती है और शरीर को तंदुरुस्त रखने में मदद करती है.

पेट और लिवर को स्वस्थ रखने की आसान सुबह की दिनचर्या  

1. सुबह गुनगुना पानी और नींबू पिएं  

सुबह उठते ही एक गिलास गुनगुना पानी में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर पिएं. यह आपके पेट को सक्रिय करता है, लिवर को साफ करने में मदद करता है और पाचन को बेहतर बनाता है. नींबू में मौजूद विटामिन C शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत को भी बढ़ाता है.  

2. दही या प्रोबायोटिक ड्रिंक लें  

सुबह दही, छाछ या कोई प्रोबायोटिक ड्रिंक (जैसे केफिर या कोम्बुचा) पीने से पेट में अच्छे बैक्टीरिया बढ़ते हैं. ये बैक्टीरिया पाचन को ठीक करते हैं, पेट की गैस और सूजन को कम करते हैं और खाने से पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करते हैं.  

3. हल्की सैर या योग करें  

सुबह 10-15 मिनट की सैर, योग या स्ट्रेचिंग करें. इससे पाचन तंत्र सक्रिय होता है, सुस्ती दूर होती है और लिवर में खून का दौरा बढ़ता है. हल्का व्यायाम पेट को साफ करने में भी मदद करता है, जिससे पेट खाली करना आसान होता है.  

4. फाइबर से भरपूर नाश्ता करें  

सुबह के नाश्ते में ओट्स, मल्टीग्रेन ब्रेड, चिया बीज, अलसी, पपीता, सेब या हरी सब्जियां खाएं. फाइबर पेट के अच्छे बैक्टीरिया को पोषण देता है और मल के जरिए शरीर से गंदगी बाहर निकालता है. इससे लिवर पर दबाव कम होता है.  

5. हल्दी और अदरक का इस्तेमाल करें  

सुबह की चाय या खाने में हल्दी और अदरक डालें. ये दोनों चीजें लिवर को साफ करने में मदद करती हैं और सूजन को कम करती हैं. आप हल्दी-अदरक की चाय बना सकते हैं या इन्हें स्मूदी में मिला सकते हैं.  

6. तला-भुना और मीठा खाने से बचें  

सुबह तले हुए खाने, सफेद ब्रेड या ज्यादा चीनी वाली चीजों से दूर रहें. ये लिवर और पेट पर बोझ डालते हैं और पाचन को खराब कर सकते हैं. इसके बजाय हल्का, प्राकृतिक और आसानी से पचने वाला खाना खाएं.  

7. तनाव कम करने की आदत डालें  

ज्यादा तनाव पेट और लिवर दोनों को नुकसान पहुंचाता है. सुबह 5-10 मिनट गहरी सांस लेने, ध्यान लगाने या माइंडफुलनेस की प्रैक्टिस करें. इससे आपका दिमाग शांत रहेगा और पाचन तंत्र बेहतर काम करेगा.  

8. खूब पानी पिएं  

सुबह के समय ढेर सारा पानी पिएं. आप चाहें तो पानी में पुदीना, खीरा या नींबू डालकर इसका स्वाद बढ़ा सकते हैं. पानी लिवर को साफ रखता है और पेट से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है.  

9. सुबह पेट साफ करने की आदत बनाएं  

हर सुबह नियमित रूप से मल त्याग करने की कोशिश करें. इसके लिए रोज एक ही समय पर उठें, पेट की हल्की मालिश करें और फाइबर युक्त खाना खाएं. यह आदत शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है.  

10. कॉफी या चाय पीने से पहले रुकें  

अगर आप कॉफी या चाय पीते हैं, तो सुबह उठने के 30-60 मिनट बाद पिएं. पहले पानी पीकर शरीर को हाइड्रेट करें. ग्रीन टी या हर्बल चाय चुनें, जो पेट और लिवर के लिए फायदेमंद होती हैं.  

इन आसान टिप्स को आज से ही अपनी सुबह की दिनचर्या में शामिल करें और अपने पेट व लिवर को स्वस्थ रखें.  

(डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य सलाह के लिए है. यह किसी डॉक्टर की सलाह नहीं है. किसी भी नई दिनचर्या को शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें. हम इस जानकारी की जिम्मेदारी नहीं लेते.)