06 जनवरी 2026
जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आए थे. इस दौरान उनकी कनपटी पर एक छोटी सी डिवाइस लगी हुई थी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे च्युइंग गम बताया, तो कुछ लोगों ने एक्सटर्नल SSD या चार्जिंग पैड बताया. यह मेटेलिक क्लिप जैसी डिवाइस का नाम Temple है.