scorecardresearch

Internet Speed: जापान ने बनाया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट, AI को मिलेगी नई रफ्तार

जापान के नेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा हाई-स्पीड इंटरनेट तैयार किया है, जो दुनिया का सबसे तेज़ इंटरनेट बताया जा रहा है. इस इंटरनेट की स्पीड 1.02 पेटाबिट्स प्रति सेकंड है. इसकी गति मौजूदा दुनिया में औसत घरेलू इंटरनेट कनेक्शन से 1,00,000 गुना ज्यादा है. जापान ने इंटरनेट की इस गति को हासिल करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यह स्पीड इतनी अधिक है कि इससे पलक झपकते ही नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी डाउनलोड की जा सकती है. जापान की यह रफ्तार अमेरिका में मिलने वाले नेट की स्पीड से 35 गुना और भारत के इंटरनेट स्पीड के मुकाबले 1.6 करोड़ गुना अधिक है. इस कमाल को नेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी ने सुमीतोमो इलेक्ट्रिक के साथ मिलकर किया है. इस बुलेट स्पीड इंटरनेट से एआई प्रोसेसिंग में लगने वाला समय घट जाएगा. साथ ही क्लाउड कंप्यूटिंग, जेनरेटिव एआई, ऑटोनोमस व्हीकल और रियल टाइम ट्रांसलेशन टूल्स की प्रोसेसिंग का वक्त काफी कम हो जाएगा. यह स्पीड किसी तुक्के से हासिल नहीं हुई है, बल्कि रिसर्चर ने मौजूदा स्टैंडर्ड साइज फाइबर ऑप्टिकल केबल की मदद से डेटा ट्रांसमिट करके इसे हासिल किया है. आम लोगों को इस स्पीड में इंटरनेट मिलने में वक्त लगेगा, लेकिन यह तय है कि नेट की इस रफ्तार ने इंटरनेट की एक नई परिभाषा गढ़ दी है.