17 नवंबर 2025
alpha gal syndrome: न्यू जर्सी के 47 वर्षीय व्यक्ति ने बारबेक्यू में बीफ बर्गर खाया था. घर लौटने के कुछ घंटे बाद उसे तेज उल्टियां और बेचैनी होने लगी. शुरू में परिवार को लगा कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है, इसलिए इसे गंभीरता से नहीं लिया गया.