30 नवंबर 2023
घरों में आमतौर पर मियां बीवी की तरकार चलती रहती है. कई बार झगड़े भी होते हैं, लेकिन बैंकॉक जा रहे एक पति पत्नी में फ्लाइट में ऐसा घमासान हुआ कि प्लेन को बीच रास्ते में दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. असल में लुफ्थांसा की एक फ्लाइट म्यूनिख से बैंकॉक जा रही थी. फ्लाइट में मौजूद एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी हुई. जल्दी ही झगड़ा शुरू हो गया. दोनों के बीच झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पायलट को फ्लाइट की दिशा बदलनी पड़ी और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ा.