scorecardresearch

Brazilian Habits: कई बार ब्रश करना और नहाना, कप से बीयर पीना, कड़क कॉफी पीना... ब्राजील के लोगों का अंदाज है कुछ अलग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के दौरे पर हैं. ब्राजील के लोगों का अंदाज कुछ अलग है. ब्राजील में रेड वाइन ठंडा को फ्रीज में रखते हैं और ठंडा होने पर पीते हैं. इसके अलावा बीयर पीने के लिए छोटे कप का इस्तेमाल करते हैं. ब्राजील के लोग दिन में कई बार नहाना और ब्रश करना पसंद करते हैं.

Brazilian Habits Brazilian Habits

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरारन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद सबसे बड़ी गंभीर चुनौती बन गया है. पीएम मोदी अभी ब्राजील की राजधानी ब्राजिलिया में मौजूद हैं. ब्राजील कार्निवाल और समुद्र तट के लिए फेमस है. हालांकि ब्राजील में कई ऐसी चीजें हैं, जो दूसरों से अलग हैं. चलिए आपको ब्राजील के लोगों की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताते हैं, जो काफी अलग हैं.

लिफ्ट लेना आम है-
ब्राजील में लिफ्ट लेना काफी आम है. आमतौर पर ये काफी सुरक्षित है. अगर आपको कोई सवारी नहीं मिलती है तो आप सड़क के किनारे खड़े होकर लिफ्ट ले सकते हैं.

ठंडा करके रेड वाइन पीना-
दुनिया में रेड वाइन पीने का तरीका आम नहीं है. लेकिन ब्राजील में ये तरीका काफी अलग है. ब्राजील में लोग ठंडा रेड वाइन पीते हैं. वो रेड वाइन को फ्रीज में रखते हैं और उसे पीते हैं. गर्म जलवायु के कारण ब्राजील के लोग रेड वाइन को पीने से पहले उसे ठंडा करना पसंद करते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

छोटे कप से बीयर पीना-
ब्राजील में बीयर पीना आम है. हालांकि इस देश में बीयर पीने का तरीका काफी अलग है. इस देश में लोग छोटे कप से बीयर पीते हैं. इसे कोपिन्हो कहते हैं. माना जाता है कि जब तक इसे पीते हैं, बीयर ठंडी रहती है.

कई बार नहाते और ब्रश करते हैं-
ब्राजील के लोग साफ-सफाई के बहुत शौकीन होते हैं. वो दिन में कई बार हाथ धोते हैं. वो दिन में कई बार नहाते हैं. इसके साथ ही दिन में कई बार ब्रश करते हैं. गर्मियों में ब्राजील के लोग दिन में 5 बार तक नहाते हैं.

अजनबियों को फ्लोर कहते हैं-
ब्राजील की लोग अजनबियों को फ्लोर बुलाते हैं. फ्लोर का मतलब फूल होता है. यह स्नेह दिखाने का ब्राजीलियाई तरीका है. 

एवोकाडो का ज्यादा इस्तेमाल-
एवोकाडो एक फल है. लेकिन ब्राजील के लोग इसे सब्जी की तरह खाते हैं. इसका इस्तेमाल हर चीज में होता है. इसे इस देश में मिठाई की तरह खाते हैं. इसका कंडेंस्ड मिल्क, चीनी, चॉकलेट सिरफ जैसी चीजों में इस्तेमाल होता है.

टॉयलेट पेपर को कूड़ेदान में फेंकना-
ब्राजील में टॉयलेट पेपर को शौचालय में नहीं फेंकते हैं. बल्कि उसे कूड़ेदान में फेंकते हैं. उनका मानना है कि इससे सीवरेज सिस्टम जाम हो सकता है. हालांकि ये काफी घिनौना है, लेकिन वहां ऐसा करते हैं.

कड़क कॉफी पीना-
ब्राजील के लोग कड़क कॉफी पीना पसंद करते हैं. वो कॉफी बहत स्ट्रॉन्ग बनाते हैं और इसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पीते हैं. इसमें चीनी बहुत ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें: