13 जनवरी 2026
नए साल में रेलवे ने मुसाफिरों को बड़ी सौगात दी है. आईआरसीटीसी ने नया हवाई दूर पैकेज का ऐलान किया है. इसको दिव्य दक्षिण दर्शन नाम दिया गया है. इसके तहत श्रद्धालु नवाबों के शहर लखनऊ से दक्षिण भारत की सैर कर सकेंगे. यह पैकेज 06 रात एवं 07 दिन का है. जिसमें मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, एवं त्रिवेन्द्रम का भ्रमण कराया जाएगा.