02 दिसंबर 2024
सर्दी का मौसम आ गया है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नॉर्थ-ईस्ट एक बेहतरीन जगह हो सकती है. भारत के इस हिस्से में घूमने की कई शानदार जगहें हैं. इसमें मेघालय का चेरापूंजी, अरुणाचल प्रदेश का तवांग, सिक्किम का गंगटोक, नागालैंड का जुको वैली और त्रिपुरा का अगरतला शामिल है.