18 जुलाई 2025
क्या आपने कभी किसी टी-शर्ट पर 2,999 का MRP देखा है, लेकिन स्टोर पर जाकर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वही टी-शर्ट आपको 70% डिस्काउंट के साथ 899 में मिलती है? आप खुश हो जाते हैं कि डिस्काउंट अच्छा मिल गया. लेकिन क्या कभी ये सोचा है अगर 899 में बेचकर भी ब्रांड मुनाफा कमा रहा है, तो फिर उस टी शर्ट पर 2,999 का प्राइस टैग क्यों लगाया गया था?