28 नवंबर 2024
ली ब्युंग-चुल (Lee Byung-chul) ने साल 1948 में सैमसंग की शुरुआत की थी. ब्युंग-चुल ने साउथ कोरिया के दाएगु शहर में एक दुकान खोली थी. जिसमें वो सूखी मछलियां, फल और नूडल्स बेचते थे. बाद में उन्होंने कंपनी को कई सेक्टर्स में आगे बढ़ाया. अब सैमसंग बायोएपिस (Samsung Bioepis Co.) ने किम क्यूंग-आह (Kim Kyung-Ah) को CEO बनाने का ऐलान किया है. इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब किसी फाउंडिंग फैमिली के बाहर की किसी महिला को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है.