05 सितंबर 2024
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार(Share Market) में गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स(Sensex) में तेजी रही, लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 151 अंकों की गिरावट हुई. जिसके बाद सेंसेक्स 82,201 पर बंद हुआ. निफ्टी(Nifty) में भी 54 अंकों की नरमी देखी गई और ये गिरकर 25,145 पर पहुंच गया.