Bharat Coking Coal IPO
Bharat Coking Coal IPO
2026 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ 9 जनवरी को खुलने जा रहा है. यह आईपीओ है मिनरल कंपनी भारत कुकिंग कोल लिमिटेड का है. रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ 9 जनवरी के 13 जनवरी तक खुला रहेगा. कंपनी की तरफ से यह इश्यू फ्रेश शेयर पर बेस्ड है.
भारत कुकिंग कोल लिमिटेड दरअसल, कोल इंडिया की सब्सिडायरी कंपनी है. कोल इंडिया लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए 46.57 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी कर रहा है.
क्या करती है कुकिंग कोल लिमिटेड?
कंपनी की शुरुआत 1972 में हुई थी. यह देश की सबसे अधिक कोयला पैदा करने वाली कंपनियों में से एक है. एक अप्रैल 2024 के डेटा के अनुसार सरकार के पास 7910 मिलियन टन का रिजर्व है. भारत कुकिंक कोल लिमिटेड के पास झारखंड के झरिया और पश्चमि बंगाल के रानीगंज में कोयल खद्दान है. सरकार की तरफ से 2014 में कंपनी को मिनि रत्न का दर्जा मिला था.
लेकिन किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले निवेश उसकी हिस्ट्री जानने में ज्यादा इच्छुक रहते हैं. और यह जरूरी भी है, क्योंकि इससे कंपनी की आर्थिक हालत के बारे में निवेशक को पता चलता है.
कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?
बीसीसीएल को 31 मार्च 2025 के समाप्त हुए वित्त वर्ष में 1240 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1564 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, वित्त वर्ष 2023 में बीसीसीएल का नेट प्रॉफिट 665 करोड़ रुपये रहा था. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 124 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का प्रॉफिट 749 करोड़ रुपये रहा था.
यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो कंपनी की हिस्ट्री के मुताबिक कंपनी मुनाफे में रही है. और शायद यह एक फैक्टर हो सकता है, जो लोगों को कंपनी के आईपीओ की तरफ खींचा हुआ ले आए.