दिल्ली में बढ़ रही सर्दी तो तटई इलाकों में बारिश की संभावना. वहीं नोएडा में सुबह तापमान रहा 12 डिग्री सेल्सियस.
Labour Laws: देश में 21 नवंबर 2025 से नई श्रम संहिताएं लागू हो गई हैं. अब हर कामगार को नियुक्ति पत्र और समय पर सैलरी मिलेगी. नए श्रम कानूनों में ओवरटाइम पर डबल वेतन की गारंटी भी है. इतना ही नहीं महिलाओं को पुरुषों के बराबर सैलरी मिलेगी. आइए जानते हैं कर्मचारियों को और क्या-क्या लाभ मिलेगा?
दिल्ली में साहित्य आजतक 2025 में एक्टर और सिंगर पीयूष मिश्रा ने शिरकत की. Gen Z को पीयूष मिश्रा ने कर्म करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कर्म करो, एक बार किया गया कर्म, बिना फल दिए नष्ट नहीं होता. शुरुआत में दिक्कतें आएंगी, लेकिन जब नतीजे आएंगे तो जबरदस्त होंगे.
दिल्ली में आजतक के सालाना लिटरेचर फेस्टिवल साहित्य आजतक 2025 में अभिनेत्री और रिव्यूअर नमिता दुबे और समीक्षक स्मृति नौटियाल ने शिरकत की. नमिता दुबे ने कहा कि किताबों से मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा. स्मृति नौटियाल ने कहा कि रीडिंग की हॉबी मेरा पैशन कब बन गई, मुझे पता ही नहीं चला.
SIR: कांग्रेस पार्टी देश भर में चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाती रहती है और राहुल गांधी दिल्ली में वोट चोरी के मुद्दे पर बड़ी रैली करने जा रहे हैं. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में हो रही एसआईआर प्रक्रिया में कांग्रेस ने ज्यादातर सीटों पर अपने एजेंट तक नहीं भेजे हैं. आखिर क्यों यूपी में एजेंट तैनात करने में कांग्रेस इतनी देरी कर रही है?
दिल्ली में आजतक के सालाना लिटरेचर फेस्टिवल साहित्य आजतक 2025 में प्रेम रावत ने कहा कि मनुष्य को आनंद की जरूरत है, लेकिन ये कोई नहीं बताता है कि असली आनंद क्या है? हम घर बनाते हैं, हमें वहां आनंद चाहिए, सफर करते हैं तो वहां आनंद चाहिए. लेकिन हमारी जिंदगी में सबसे जरूरी परमानंद है, जो भी आनंद मनुष्य इस पृथ्वी पर बनाने की कोशिश करता है, वो परमानंद है.
हर साल की तरह इस बार भी 'साहित्य आजतक' का मंच पूरी भव्यता के साथ सजकर तैयार है. आज यानी 21 नवंबर 2025 से तीन दिनों तक चलने वाला यह इवेंट दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि, साहित्य आजतक का उत्सव मोहब्बत के हर अहसास का है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन कितना अप्रत्याशित है, और इस साल की तमाम घटनाएं यह बताती हैं कि 'जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना.' उन्होंने कहा कि जिंदगी नाजुक है और मजबूत रिश्ते ही इसे संवारते हैं. साहित्य इसका जरिया बनता है.
कवि कुमार विश्वास ने कहा कि एक पति रामकथा से आदर्श ग्रहण करता है कि अपना समूचा पुरुषार्थ लगाकर अपनी प्राण प्रिया को लंका से लेकर आएगा. इस देश में कोई मेहमान आता है, उसे भारत घुमाने को कहा जाता है तो उसे आगरा में एक कब्रिस्तान ले जाया जाता है, जहां दो लोग कब्र में लेटे हैं. अभी डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र आए हैं, वो वहां घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर मुझे कभी कहा गया कि ये विदेश के मेहमान है, इनको देश का प्रतीक दिखाओ तो मैं आगरा नहीं जाऊंगा. कुछ भी नहीं तो उसे बिहार ले जाऊंगा. मैं उस व्यक्ति की यशगाथा सिखाऊंगा, जिसने अपने प्रेम को अपनी पत्नी को एक पर्वत से गिरकर फिसलते हुए मरते हुए देखकर हथौड़ा उठाया और राह बना दी.
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स-2025 में भारत की मुक्केबाज अरुंधति चौधरी ने महिला 70 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड जीतकर देश का गौरव बढ़ा दिया. ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए मुकाबले में उन्होंने उज्बेकिस्तान की स्टार खिलाड़ी जोकिरोवा अजीजा को 5-0 से हराया.
Sahitya AajTak 2025: दिल्ली में साहित्य आजतक के आठवें संस्करण का आगाज हो गया है. साहित्य आजतक की शुरुआत करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि यह साल बीते पलों की कसक, अनिश्चितताओं और रिश्तों की गर्माहट को नई नजर से देखने का है.
Sahitya Aajtak: हर साल की तरह इस बार भी 'साहित्य आजतक' का मंच पूरी भव्यता के साथ सजकर तैयार है. आज यानी 21 नवंबर 2025 से तीन दिनों तक चलने वाला यह इवेंट दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है.