डीडीए प्रीमियम हाउसिंग स्कीम के ज़रिए हर आय वर्ग के लिए खास फ्लैट तैयार कर रही है. इसके अलावा डीडीए ने एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अन्य फैसले लिए हैं.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश और भूस्खलन से कई इलाकों में पुल और सड़कें तबाह हो गई हैं. सिराज विधानसभा क्षेत्र की 12 पंचायतों के लिए बगलामुखी रोपवे को आवाजाही के लिए पूरी तरह से मुफ्त कर दिया गया है. यह रोपवे लोगों के लिए जीवन रेखा बन गया है, जिससे खाद्य सामग्री और दवाइयां प्रभावित इलाकों तक पहुंचाई जा रही हैं. अब तक 5000 से अधिक लोग इस रोपवे से यात्रा कर चुके हैं और 35 टन तक का सामान भी पहुंचाया गया है.
आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा है, "13 से 15 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर; 12 से 17 जुलाई के दौरान गुजरात क्षेत्र में; 11, 13 और 14 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में और 13 जुलाई को सौराष्ट्र में भारी वर्षा होने की संभावना है."
जम्मू कश्मीर के गांदरबल में भारतीय सेना ने एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन, रेडियो कंगन, 88.4 एफएम की स्थापना की है. यह पहल स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने और उनकी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है. इस रेडियो स्टेशन के माध्यम से युवा अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक हो रहे हैं और उन्हें अपना हुनर दिखाने का अवसर मिल रहा है. रेडियो कंगन स्थानीय मुद्दों, स्वस्थ बहसों और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रसारित करता है, जिससे स्थानीय समुदाय को लाभ मिल रहा है. यह स्टेशन अमरनाथ यात्रा से संबंधित सटीक जानकारी, जैसे मार्गों की स्थिति और मौसम का हाल, भी यात्रियों तक पहुंचाता
छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और स्वराज के संघर्ष से जुड़े 12 ऐतिहासिक किलों को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कर लिया गया है. इन किलों में से 11 महाराष्ट्र में स्थित हैं और एक तमिलनाडु के जिंजी में है. इन 12 किलों में रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, पन्हाला, शिवनेरी, लोहागढ़, सालहेर, सिंधुदुर्ग, विजयदुर्ग, सुवर्णदुर्ग, खंडेरी और तमिलनाडु का जिंजी किला शामिल हैं.
Voter Card: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर वेरिफिकेशन को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं वोटर आईडी कार्ड को धरातल पर उतारने में दो सगे भाइयों का विशेष योगदान रहा है. हम बात साल 1958 की कर रहे हैं. उस समय सुकुमार सेन मुख्य चुनाव आयुक्त और उनके छोटे भाई अशोक कुमार सेन कानून मंत्री थे. आइए पूरी कहानी जानते हैं.
आज से सावन महीने की शुरुआत हो गई है. महादेव के सबसे प्रिय महीने का पहला दिन है. सुबह से शाम तक आस्था, भक्ति और समर्पण की कई तस्वीरें सामने आई हैं. हरिद्वार से लेकर काशी, उज्जैन से लेकर देवघर और प्रयागराज में शिवालयों से लेकर सभी ज्योतिर्लिंगों में हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. हर जगह बम बम भोले के जयकारों से गंगातट भी गुलजार हैं. दर्शन पूजन और जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. कांवड़ यात्रा के लिए कांवड़ियों में भी उत्साह दिखा. हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है. यह महीना भोलेनाथ को समर्पित है. मान्यता के मुताबिक सावन में भगवान भोलेनाथ को सिर्फ एक लोटा जल चढ़ाकर प्रसन्न किया जा सकता है. सावन में महादेव की पूजा से मनचाहा फल मिलता है और जीवन के कष्ट दूर होते हैं. माता पार्वती ने सावन महीने से ही शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए तप शुरू किया था. सावन में किए गए तप से माता पार्वती की मनोकामना पूरी हुई और उनका विवाह भगवान शिव के साथ हुआ.
सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा का भी आगाज हो गया है. हरिद्वार, प्रयागराज, काशी और वैद्यनाथ धाम जैसे प्रमुख स्थानों पर शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस यात्रा को शिव के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. कांवड़ मार्ग पर खाने-पीने की दुकानों की जांच हो रही है और नॉन-वेज की दुकानें बंद कर दी गई हैं ताकि यात्रा की पवित्रता बनी रहे. काशी विश्वनाथ धाम में इस बार लगभग 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. मंदिर प्रशासन ने वीआईपी दर्शन, स्पर्श दर्शन और विशेष आग्रह दर्शन पर रोक लगा दी है. बाबा वैद्यनाथ धाम में भी श्रावणी मेला आरंभ हो गया है और बोल बम का जयघोष गूंज रहा है. मुरादाबाद में सावन के महीने में पीतल के लोटे, कलश और पूजा के बर्तनों की मांग कई गुना बढ़ गई है. कारीगर अब 8 घंटे की बजाय 12-12 घंटे काम कर रहे हैं ताकि मांग पूरी की जा सके. सावन का पवित्र महीना सिर्फ धरती का नहीं बल्कि ऐश्वर्य और समृद्धि का भी प्रतीक है. यह महीना भक्ति और रोजगार दोनों का मौसम बनकर आया है, जिसमें शिवभक्ति के अनोखे रंग पूरे सावन भर देखने को मिलेंगे.
मुंबई की एक झुग्गी बस्ती में रहने वाले हर्ष गुप्ता ने अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल की है. उनके पिता कल्याण इलाके में पानीपुरी का ठेला लगाते हैं. हर्ष ने आईआईटी में जाने का सपना देखा था. ग्यारहवीं कक्षा में वे अनुत्तीर्ण हो गए थे और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी थीं. इन चुनौतियों के बावजूद, हर्ष ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने अगले साल ग्यारहवीं और बारहवीं दोनों अच्छे अंकों से पास की. हर्ष ने रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई की. उन्होंने अपनी दीवार पर शॉर्ट नोट्स चिपकाए थे, जिनसे उन्हें पढ़ाई में मदद मिली. इसका परिणाम यह हुआ कि हर्ष ने जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण की और आज वे आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. हर्ष ने बताया, "मेरे पापा पानीपुड़ी की शॉप लगाते थे पापा मम्मी तो फाइनैंशल इश्यू थे. हां, मैंने मोशन कोटा से तैयारी करी, जहां पर मुझे थोड़ी बहुत स्कॉलरशिप मिली. जीस वजह से मैं कोटा को अफॉर्ड कर पाया" हर्ष के पिता ने कहा, "बच्चे के तरकी से मेरे को बहुत खुशी हुई है. बहुत अच्छा लग रहा है और आगे मतलब ये जो करना चाहे करे, हम उनके सपोर्ट में हैं" हर्ष के सपने को पूरा करने के लिए पूरे परिवार ने उनका समर्थन किया. उनके पिता ने बेटे की पढ़ाई में कभी पैसे की कमी नहीं आने दी और इसके लिए सुबह-शाम दोनों समय काम किया.
दिल्ली में यमुना नदी को पावन बनाने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक गृह मंत्रालय में करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें यमुना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए समन्वित प्रयासों और कार्य योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया. पिछले पांच महीने में यह दूसरी बार है जब गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और जल मंत्री के साथ यमुना की सफाई को लेकर खास बैठक की है. इस बैठक में यमुना में सीवरेज और नाले के पानी को गिरने से रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाने और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कामकाज की समीक्षा के निर्देश दिए गए. यमुना में गिरने वाले नालों को रोकने के लिए एक विशेष समिति भी बनाई जाएगी. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि "डबल इंजन की सरकार का पूरा लाभ दिल्ली को मिल रहा है" उन्होंने यह भी कहा कि यमुना सफाई कोई 210 दिन का काम नहीं है, इसमें सालों लगेंगे, लेकिन रोज़ इसमें प्रगति हो रही है. वाटरलॉगिंग की समस्या से निपटने के लिए भी केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम करेंगी.
राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सीकर जिले के फतेहपुर में भयंकर बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया. इसी दौरान एक रोडवेज बस के पास पानी भर गया था, जिसमें एक कार आधी डूब चुकी थी. उस कार में एक महिला फंसी हुई थी. सूचना मिलते ही एक पुलिस कांस्टेबल तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत नगर परिषद का ट्रैक्टर बुलाया और खुद पानी में उतरकर कार तक पहुंचे. कांस्टेबल ने कार का दरवाजा खोलकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना में कांस्टेबल ने जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. उन्होंने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए डूबी हुई कार से महिला को बचाकर सभी का दिल जीत लिया.