scorecardresearch

भारत

इस वीकेंड देशभर में बारिश, जानिए कैसा रहने वाला है मौसम

27 जुलाई 2024

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई शहरों में झमाझम बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड और बिहार में कई जगह येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं महाराष्ट्र के कई शहरों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. देशभर में कैसा रहेगा मौसम, देखिए इस रिपोर्ट में.

प्रधानमंत्री मोदी इस दिन कर सकते हैं यूक्रेन का दौरा

27 जुलाई 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यानी अगस्त 2024 में यूक्रेन का दौरा कर सकते हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल ही में रूस का दौरा किया था, जो इस समय यूक्रेन के साथ युद्ध में है.

पीएम मोदी करेंगे नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता, ममता बनर्जी होंगी शामिल

27 जुलाई 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी.

Moidams (Photo: PTI)

क्या है असम का मोइदाम... यूनेस्को ने घोषित किया विश्व धरोहर... जानिए इसकी खासियत

27 जुलाई 2024

Moidams are Now UNESCO World Heritage Site: मोइदाम को पहली बार केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल 2014 को यूनेस्को के पास विश्व धरोहर स्थल घोषित करने के लिए भेजा था. उस समय यूनेस्को ने इसे संभावित सूची में शामिल कर लिया था. अब जाकर इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है.

दिल्ली में लगा सबसे बड़ा गिफ्ट मेला, अनोखे उपहार खरीदने का आपके पास भी है मौका

26 जुलाई 2024

आज बात अनोखी गिफ्ट्स की दुनिया की होगी, जो दिल्ली के प्रगति मैदान में सजी है. यहां एक ही छत के नीचे साढ़े तीन हजार ब्रांड के करीब 30 हजार प्रोडक्ट्स रखे गए हैं. इनमें कई अनोखे उत्पाद भी हैं. तीन दिनों का ये एक्सपो गुरुवार से शुरू हुआ है.

पहली ही बारिश में कैसे खुल जाती है BMC की पोल ? देखिए रिपोर्ट

26 जुलाई 2024

मायानगरी मुंबई की सड़कों पर जानलेवा गड्ढों से जुड़ी हुई है. BMC हर साल मुंबई की सड़कों के गड्डे को छिपाकर उनको सुंदर बनाने का दावा करती है, लेकिन पहली ही बारिश में BMC की पोल खुल जाती है और सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं और ये गड्ढे हादसों को दावत देते हैं. एक आकंड़े के मुताबिक मुंबई की सड़कों पर अब तक 8,582 गड्ढे बन चुके हैं. ऐसे में BMC के खिलाफ कई जगह आंदोलन भी हो रहे हैं, लेकिन BMC के अधिकारियों को इसकी जरा भी फिक्र नहीं है.

'सेना को कमजोर करना चाहता है विपक्ष' अग्निवीर योजना पर पीएम मोदी का विपक्ष पर वार

26 जुलाई 2024

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के द्रास सेक्टर पहुंचे और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित किया और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर भी जमकर हमला किया. इतना हीं नहीं सेना की अग्निपथ स्कीम को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. और कहा कि विपक्ष सेना को कमजोर करना चाहता है. वहीं कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने अग्निवीर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार किया. और कहा कि सरकार देश की सेना के साथ खिलवाड़ कर रही है.

फिर से विवादों में घिरे यू-ट्यूबर एल्विश यादव, देखें और भी खबरें

26 जुलाई 2024

यू-ट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर से विवादों में घिर गए. उन पर काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित रेड जोन क्षेत्र में तस्वीर खिंचवाने का आरोप लगा. इस मामले की शिकायत कुछ लोगों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त हेडक्वॉर्टर में की. दरअसल एल्विश यादव ने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए थे और फिर स्वर्ण शिखर के पास ये तस्वीर भी खिंचवाई थी. हालांकि फिर जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई, तो कुछ लोगों ने इस पर विरोध जताया.

गुजरात में बाढ़-बारिश से कैसे हैं हालात? देखिए रिपोर्ट

26 जुलाई 2024

गुजरात इन दिनों भारी बारिश की वजह से बाढ़ से जूझ रहा है. नवसारी और तापी जैसे कई इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस चुका है और लोग घरों से पलायन करने के लिए मजबूर हैं. सवाल है कि गुजरात में बाढ़-बारिश से हालात कैसे हैं. बाढ़ की वजह से हजारों फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया जा चुका है.

महाराष्ट्र में बरसात से कौन कौन से इलाके हुए हैं बेहाल? देखिए रिपोर्ट

26 जुलाई 2024

महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश हो रही है और अभी भी कई इलाकों को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इधर पुणे और मुंबई में आज ज्यादा बारिश नहीं होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन फिलहाल खतरा कम नहीं हुआ है. अब हमारा सवाल है कि महाराष्ट्र में बरसात से कौन कौन से इलाके बेहाल हुए हैं.

12 साल बच्चे ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 11 मिनट में 'रामायण मनका 108' का किया पाठ

26 जुलाई 2024

आपको बठिंडा के रहने वाले 12 साल के मनन गोयल से मिलवाते हैं जिन्होंने 11 मिनट 13 सेकंड में रामायण मनका 108 सुनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ-साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है. मनन ने अपने अनूठे रिकॉर्ड के श्रेय अपने छोटे भाई को दिया है. इससे पहले मनन के छोटे भाई ने भी हनुमान चालीसा का पाठ कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.