आज देश को एक और वंदे भारत ट्रेन की शानदार सौगात मिलने वाली है. पीएम मोदी आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. ये ट्रेन भोपाल और नई दिल्ली के बीच चलेगी और 7 घंटे 50 मिनट में 708 किमी. का सफर पूरा करेगी. रास्ते में ये आगरा कैंट स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकेगी.
जिस कश्मीर घाटी में तीन-चार साल पहले तक गोला बम बारूद की चौतरफा धमक सुनाई देती थी. वहां आज उम्मीद की सुनहरी किरण दिख रही है. घाटी में महिला शक्ति के सपनों को परवाज देने के लिए सरकार कई स्कीम चला रही है. ये सरकारी स्कीम्स घाटी की महिलाओं की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव ला रही हैं. देखिए राजौरी में LOC से सटे इलाके से ये खास रिपोर्ट....
दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है. सदियों से दिल्ली की पहचान रही यमुना का सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो चुका है. दरअसल यमुना के घाटों को साफ कर वहां रिवर फ्रंट विकसित किया जा रहा है. यमुना के किनारे सुंदर और छायादार वृक्ष लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा रिवर बेड पर सुंदर घास लगाई जा रही है ताकि आप यहां आकर ठंडी हवाओं के बीच सुकून के कुछ पल बीता सकें.
अब आपको लिए चलते हैं जम्मू कश्मीर. जहां चिनाब नदी की बर्फीली धारा के बीच राफ्टिंग का जबरदस्त रोमांच दिखा. नदी की उफनती लहरों के बीच बलखाती नावों ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी. दरअसल यहां डोडा में हुई चैंपियनशिप में सिर्फ राफ्टिंग ही नहीं बल्कि दूसरे खेलों में भी खिलाड़ियों ने जौहर दिखाया.
भगोड़ा अमृतपाल जल्द ही सामने आने की बात करता है लेकिन आता नहीं है. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अपने ही करीबी को मोहरा बनाता है. अमृतपाल पर पंजाब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. वो अपने जिन साथियों के साथ भागा था, उसमें से एक जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपना हर दांव फेल होता देख भगोड़ा अमृतपाल बुरी तरह बौखलाता जा रहा है. यही वजह है कि उसके साथ उसके मददगार भी हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है.
मुंबई का मुंबा देवी एक प्रसिद्व धर्मिक स्थल है, जहां दूर-दूर से लोग मां के दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए इस दाम को नया रूप देने की तैयारी है. मुंबा देवी कॉरिडोर में अंडरग्राउंड 4 मंजिला पार्किंग की मांग की जा रही है. धर्मिक विधि सभागृह से लेकर प्रवचन, अभिषेक, पूजा के लिए इंतजाम किए जाएंगे.
दिल्ली में अगले छह महीनों में एक हजार बड़े पार्क में ग्रीन कवर बढ़ाया जाएगा. यही नहीं, जरूरत के हिसाब से इन पार्क में ओपन जिम और झूले की सुविधाओं को ठीक किया जाएगा. MCD अभी लगभग 15 हजार पार्क की देखरेख करता है, जिसमें एक हजार बड़े पार्क शामिल हैं एक एकड़ से ज्यादा जगह में फैले पार्क 'बड़े पार्क' की कैटेगरी में आते हैं.
अब रुख करते हैं प्रगति मार्ग का. जहां ऐसी खबरें हैं जो देश की तरक्की, प्रगति और लोगों की काबिलियत दिखाती हैं. आज ऐसे खेल के मैदान की बात करते हैं जो शहरों में कम हो रही जगह की समस्या का हल निकालने में मदद कर रहे हैं. दरअसल ये अनोखी पहल मुंबई में कुछ जगहों पर हुई है. तो चलिए आपको लिए चलते हैं नवी मुंबई, जहां फ्लाइओवर के नीचे बच्चे क्रिकेट जैसे कई खेल का आनंद ले रहे हैं.
2016 में यानी करीब सात साल पहले केजरीवाल ने पीएम के डिग्री का विवरण मांगा था. सूचना के अधिकार के तहक तब के CIC यानी मुख्य सूचना आयुक्त एम श्रीधर आचार्युलु ने गुजरात यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्रधानमंत्री की ग्रेजुएशन और मास्टर की डिग्री जारी करने को कहा था. इसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी हाई कोर्ट गई और अब कोर्ट ने CIC के आदेश को खारिज कर दिया. साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री की डिग्री सार्वजनिक करने की जरूरत नही. इसके साथ ही कोर्ट ने केजरीवाल पर जुर्माना भी लगाया. इसके बाद उम्मीद के मुताबिक केजरीवाल की तीखी प्रतिक्रिया ट्विटर पर आयी.
दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में फिर बारिश हुई. मौसम के इस बदले मिज़ाज की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
रेलवे ने पंजाब के जालंधर से नेपाल के काठमांडू तक एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की. इस ट्रेन का नाम भारत गौरव रखा गया है. ये ट्रेन 10 दिनों के टूर पर रवाना हुई. इस दौरान वो यात्रियों को पशुपतिनाथ समेत कई धार्मिक पर्यटक स्थलों के दर्शन करवाएगी. इस ट्रेन के रूट में अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी भी आएंगे.