scorecardresearch

भारत

सांवलिया सेठ मंदिर में करोड़ों का चढ़ावा, सोना-चांदी भी दान में मिला

12 सितंबर 2025

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों ने इस बार दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया है. दान पेटी से नौ राउंड में गिनती की गई. गिनती के बाद कुल ₹28,62,12,206 की नकद धनराशि मिली. इसके साथ ही मंदिर को एक किलो 270 ग्राम सोना और 70 किलो चांदी भी दान में प्राप्त हुई है. हर साल करोड़ों श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं और अपनी आस्था के अनुसार दान करते हैं. इस बार भी भक्तों ने बड़ी संख्या में दान किया, जिसमें नकद के साथ बहुमूल्य धातुएं भी शामिल हैं. यह दान भक्तों की आस्था और विश्वास का प्रमाण है.

Ardh Kumbh 2027 (Photo Credit: Getty)

अर्धकुंभ की तैयारी में जुटी सरकार, कितने सालों में होता है ये मेला?

12 सितंबर 2025

हरिद्वार में होने वाले अर्धकुंभ को लेकर उत्तराखंड सरकार और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. धामी सरकार अर्धकुंभ को लेकर तैयारी कर रही है. साल 2027 में हरिद्वार में अर्धकुंभ का आयोजन होना है. अर्धकुंभ 6 साल में एक बार होता है. अर्धकुंभ प्रयागराज और हरिद्वार में ही होता है. आखिरी अर्धकुंभ 2019 में प्रयागराज में हुआ था. अब 2027 में होने वाले अर्धकुंभ को लेकर हरिद्वार में तैयारी चल रही है.

दिल्ली-नोएडा मेट्रो यात्रियों को बड़ी राहत! अब एक ऐप, एक QR टिकट

12 सितंबर 2025

दिल्ली और नोएडा के बीच मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बड़ी राहत मिली है. अब उन्हें टिकट खरीदने के लिए अलग-अलग ऐप पर जाने की जरूरत नहीं होगी. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मिलकर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत, अब एक ही मोबाइल ऍप से दिल्ली और नॉएडा दोनों मेट्रो ट्रैक के लिए एक ही ऍप से क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं. इससे यात्रियों को बार-बार ऐप बदलने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. एक ही प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक करना, भुगतान करना और यात्रा की पूरी प्रक्रिया आसानी से पूरी हो जाएगी. इतना ही नहीं, मेट्रो कार्ड को एक करने की प्रक्रिया पर भी मंत्रालय स्तर पर काम चल रहा है. भविष्य में दिल्ली, नोएडा सहित सभी मेट्रो नेटवर्क पर एक ही कार्ड से यात्रा करने की सुविधा मिल सकती है. हर दिन हजारों यात्री दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली के बीच सफर करते हैं. यह नई सुविधा ऐसे सभी मेट्रो यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे उनका सफर और भी सुविधाजनक हो जाएगा.

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के 17 गांवों में पहली बार पहुंची बिजली, जगमगाए घर

12 सितंबर 2025

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के 17 दुर्गम गांवों में पहली बार बिजली पहुंची है. इन गांवों में पीढ़ियों से लालटेन ही रोशनी का एकमात्र सहारा था, लेकिन अब हर घर रोशनी से जगमगा उठा है. घने जंगलों के बीच बसे इन गांवों में रात में जंगली जानवरों का खतरा बना रहता था, जो अब बिजली आने से कम हो गया है. मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना के तहत 3 करोड़ रुपये की लागत से 25 केवीए के एक सब-स्टेशन की स्थापना की गई है. राजनांदगांव जिले के चावर गांव, मुंदेली बोद्रा समेत इन 17 गांवों के करीब 540 परिवारों की जिंदगी बदल गई है. एक ग्रामीण ने बताया कि अब बच्चों को पढ़ने में सुविधा हो रही है और किसान भी सिंचाई के लिए बोर और टुल्लू पंप चला पा रहे हैं. एक अधिकारी के अनुसार, "जो हमारे 17 इंटीरियर विलेजेस हैं जो ज्यादातर गांव मानपुर क्षेत्र के हैं वो आजादी के पश्चात से ही अनल एल्टीफाइड रहे हैं. अभी उन सभी विलेजेस में विद्युत विभाग के सहयोग से उन 17 गांव में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो गया है. वर्तमान में उन गांव में भी हॉउस कनेक्शन का काम चल रहा है और विद्युतीकरण को लेकर के ग्रामीण जन काफी उत्साहित है" ग्रामीण जन इस बदलाव से काफी प्रसन्न हैं.

82 साल की बकुलाबेन ने जीते 554 मेडल, उम्र सिर्फ एक नंबर!

12 सितंबर 2025

गुजरात के सूरत की 82 वर्षीय बकुलाबेन पटेल ने साबित किया है कि उम्र केवल एक संख्या है. उन्होंने तैराकी और एथलेटिक्स में भारत सहित 16 देशों में 554 मेडल जीते हैं. बकुलाबेन ने 58 साल की उम्र में अपने सपनों को उड़ान दी और आज भी सुबह 4 बजे उठकर घंटों अभ्यास करती हैं. उन्होंने कहा, "मैं स्विमर, एथलीट, योगा डांसर हूं. मैंने सीखने की शुरुआत 50 एयठ की एज में की थी. मेरे पास कुल मिलके 554 मेडल्स ट्रॉफी" पहले एक गृहिणी रहीं बकुलाबेन को अपने पोते-पोतियों से प्रेरणा मिली. उन्होंने 68 साल की उम्र में नृत्य शुरू किया और 75 साल की उम्र में अरंगेतरम किया. इस साल उन्होंने नृत्य में एमए की डिग्री भी हासिल की है. उनकी यह उपलब्धि आज के युवाओं के लिए एक बड़ी सीख है.

इंजीनियर ने 50 गज की छत को बनाया खेत, पाइप में उगा दीं 25 तरह की सब्जियां!

12 सितंबर 2025

दिल्ली में एक पूर्व कंप्यूटर इंजीनियर और उनकी पत्नी ने अपने घर की 50 गज की छोटी सी छत को एक वेजिटेबल गार्डन में बदल दिया है. वे ड्रेनेज में इस्तेमाल होने वाले पाइपों, जिन्हें वे टावर कहते हैं, के जरिए 20 से 25 किस्म की सब्जियां उगा रहे हैं. कोरोना के समय में शुरू हुआ यह आइडिया अब एक स्टार्टअप बन चुका है, जो दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में लोगों को टावर के माध्यम से खेती करने में मदद कर रहा है. उनका मकसद कम जगह में ऑर्गॅनिक सब्जियां उगाने की तकनीक को बढ़ावा देना है. इस तकनीक पर उन्होंने कहा, "अब किचन में उसको रेक्विरेमेंट है भी प्रोडक्शन कम और किचन में रेक्विरेमेंट ज्यादा तो पौधे बढ़ा लीजिए और पौधे बढ़ाने के लिए जगह भी कम है तो टावर लगा लीजिए" इस दंपत्ति का कहना है कि वे अब बाजार से सिर्फ आलू और प्याज ही खरीदते हैं, बाकी सभी हरी सब्जियां उन्हें अपनी छत से ही मिल जाती हैं.

लालबागचा राजा के चढ़ावे की नीलामी, ₹1.65 करोड़ से ज्यादा की कमाई!

12 सितंबर 2025

लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल ने इस साल भी अपनी 92 साल पुरानी परंपरा निभाई. गणेशोत्सव के दौरान भक्तों द्वारा चढ़ाए गए उपहारों की नीलामी की गई. इस साल कुल 108 वस्तुओं की नीलामी हुई. जानकारी के अनुसार, मंडल को इस नीलामी से ₹1,65,71,111 की कमाई हुई है. नीलामी में सोने और चांदी से जड़े कई कीमती उपहार शामिल थे, जिनमें कानों के कुंडल, गले का हार, मोदक, मूषक, मंगल कलश, ब्रेसलेट, सोने की चेन और आकर्षक पेंडेंट शामिल थे. सबसे बड़ी बोली 10 तोले सोने के लिए ₹11,50,000 की लगी. इस नीलामी में स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ दूरदराज से भी लोग शामिल हुए. मंडल ने बताया कि नीलामी से जमा धनराशि का एक बड़ा हिस्सा जरूरतमंदों पर खर्च किया जाएगा. भक्तों की अटूट आस्था है कि बाप्पा हर कामना पूरी करते हैं और मनोकामना पूरी होने पर वे आभार स्वरूप उपहार भेंट करते हैं.

माता वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से फिर शुरू, 17 दिन बाद भक्तों में उत्साह

12 सितंबर 2025

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. पिछले 17 दिनों से स्थगित पवित्र यात्रा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है. मौसम की स्थिति और आवागमन की सुविधाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि 14 सितंबर से यात्रा को फिर से शुरू किया जाए. इस खबर के बाद श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. नवरात्रि करीब है, इसी के मद्देनजर यात्रा ट्रैक पर प्रशासन की ओर से भक्तों के भव्य स्वागत के लिए तैयारियां भव्य तरीके से की जा रही हैं. यह निर्णय भक्तों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो यात्रा के फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यात्रा के सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं.

Punjab CM Bhagwant Mann (Photo Credit: PTI)

अस्पताल से लौटते ही एक्शन में CM मान, लिए ये बड़े फैसले

12 सितंबर 2025

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग ली. सीएम मान गुरुवार को अस्पताल से लौटे. अस्पताल से लौटने के अगले दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ पीड़ितों को लेकर बड़े फैसले लिए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 45 दिन के भीतर बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.

कचरे से कश्मीर में कारोबार, युवा बदल रहे घाटी की सूरत, मिल रहा रोजगार

12 सितंबर 2025

जम्मू कश्मीर में कचरे और कबाड़ से इको-फ्रेंडली कारोबार खड़ा हो रहा है. कश्मीर के युवा बायोडिग्रेडेबल और नॉन बायोडिग्रेडेबल कचरे का प्रबंधन कर खाद और अन्य उत्पाद बना रहे हैं. इस पहल से रोजगार का सृजन हो रहा है और घाटी की सूरत बदल रही है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आमिर अहमद खान ने चार साल पहले एक स्टार्टअप शुरू किया. उन्होंने बायोडिग्रेडेबल कचरे को इकट्ठा कर ऑर्गेनिक खाद में बदलने का प्लांट लगाया. आज इस प्लांट में हर महीने सैकड़ों बोरियां ऑर्गेनिक खाद का उत्पादन होता है. एक युवा ने बताया, "बायोडेग्रेडबल वेस्ट को हम एक इन्नोवेटिव तरीके से अपनी टेक्नोलॉजी की मदद से एक बायोफेट लॉजर में कॉनवर्ट करते हैं. उसके बाद एक वैल्यू अडिशन बायोफेट लॉजर भी हम इसमें ऐड करते हैं, जो हेड एंड सी प्लांटेशन में बहुत ज्यादा इम्पैक्टफुल है. अभी तक हमने अराउंड 10,000 वैक्स सेल किया है. पिछले 2 साल में एंड वी हॅव क्रियेटेड ए वेरी बिग इम्पैक्ट ब्य प्लांटिंग अराउंड 1,00,000 ट्रीस ऑफ़ एप्पल्स हिडेनसिटी एप्पल्स" साल 2021 में आमिर ने नॉन बायोडिग्रेडेबल कचरे को भी रीसाइकल करना शुरू किया और प्लास्टिक से दाने व इको-फ्रेंडली बैग्स बना रहे हैं. इस स्टार्टअप से करीब 4000 परिवार जुड़े हैं और कई लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिला है.

मॉरिशस पीएम का भारत दौरा, अयोध्या में रामलला, काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन

12 सितंबर 2025

मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम इन दिनों भारत दौरे पर हैं. भारतीय संस्कृति की चर्चा पूरे विश्व में है और मॉरिशस के प्रधानमंत्री भी इसी रंग में रंगे हुए नजर आए. इस दौरे के दौरान, उन्होंने धर्मनगरी अयोध्या पहुंचकर विधि विधान से रामलला के दर्शन पूजन किए. अयोध्या में उनके साथ प्रदेश के मुखिया भी मौजूद रहे. अयोध्या आगमन से पहले, प्रधानमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ भोलेनाथ की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ धाम में भी पूजा अर्चना की. यह दौरा सनातन संस्कृति से जुड़ी दो महत्वपूर्ण तस्वीरों को दर्शाता है. प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और मॉरिशस के सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करता है. उन्होंने भारत की आध्यात्मिक विरासत का अनुभव किया.