scorecardresearch

Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में और बारिश की आशंका, राजस्थान, मध्य प्रदेश में आईएमडी का ऑरेंज अलर्ट; जानिए कैसा होगा मौसम

आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा है, "13 से 15 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर; 12 से 17 जुलाई के दौरान गुजरात क्षेत्र में; 11, 13 और 14 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में और 13 जुलाई को सौराष्ट्र में भारी वर्षा होने की संभावना है."

Representational Image Representational Image

आज का मौसम: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में "भारी से बहुत भारी" बारिश की चेतावनी दी है और दो राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजस्थान और मध्य प्रदेश आज भी IMD के "ऑरेंज अलर्ट" पर हैं, जबकि दिल्ली-एनसीआर में 12 जुलाई को और बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने राजस्थान में 15 जुलाई तक और उत्तराखंड में 15 और 16 जुलाई को "बहुत भारी बारिश" का अनुमान लगाया है. मध्य प्रदेश के लिए भी ऐसा ही मौसम पूर्वानुमान है, जहां 14 जुलाई तक बारिश की संभावना है.

आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा है, "13 से 15 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर; 12 से 17 जुलाई के दौरान गुजरात क्षेत्र में; 11, 13 और 14 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में और 13 जुलाई को सौराष्ट्र में भारी वर्षा होने की संभावना है."

सम्बंधित ख़बरें

इन जगहों पर भारी वर्षा की संभावना 
राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 17 जुलाई तक ऐसी ही मौसम की स्थिति रह सकती है. जम्मू-कश्मीर में 14 से 17 जुलाई के बीच छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई तक, ओडिशा में 16 जुलाई तक और बिहार में 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, "असम और मेघालय में 12 से 17 जुलाई के दौरान; मिज़ोरम और त्रिपुरा में 13 से 15 जुलाई के दौरान; अरुणाचल प्रदेश में 14 से 17 जुलाई के दौरान बारिश की संभावना है."

इसके अलावा मध्य प्रदेश में 17 जुलाई तक, छत्तीसगढ़ में 14 जुलाई तक, झारखंड में 15 जुलाई तक और पश्चिम बंगाल में अगले चार दिनों तक "छिटपुट भारी वर्षा" की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, 20 जून से अब तक राज्य भर में बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 55 लोगों की जान चली गई, जबकि 36 अन्य सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए. 

दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को "आंशिक रूप से बादल छाए" रहने की संभावना है और बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम रहेगा.