08 दिसंबर 2023
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों के दाखिले के लिए खास व्यवस्था की है, जिनके माता-पिता नहीं हैं. इस वर्ष से ऐसे छात्रों की मुफ्त पढ़ाई लिखाई के लिए हर विभाग और कोर्स में सीटें रिजर्व की गई हैं. इस कोटे के तहत हर कोर्स में एक मेल और एक फीमेल कैंडिडेट के लिए सीट रिजर्व रखी गयी है. DU में दाखिले के लिए CUET एग्जाम देना तो अनिवार्य है, लेकिन जिन छात्र-छात्राओं के सिर से माता-पिता का साया उठ चुका है, उनका इस कोटे के जरिए दाखिला तय माना जा सकता है.