scorecardresearch

DU UG Admissions 2025: डीयू में मिशन एडमिशन का दूसरा चरण शुरू... जानें कैसे और कब तक ले सकते हैं दाखिला... किस तारीख से शुरू होंगी कक्षाएं

Delhi University UG Admissions 2025: दिल्ली यूनिर्विसीटी में दूसरे चरण के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. CUET UG 2025 एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स डीयू के एडमिशन पोर्टल पर जाकर अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं. आइए जानते हैं कब तक होगा दाखिला और किस तारीख से शुरू होंगी कक्षाएं?

Delhi University UG Admissions 2025 Delhi University UG Admissions 2025
हाइलाइट्स
  • डीयू के 69 कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट की हैं 71624 सीटें 

  • डीयू में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 14 जुलाई की रात 11:59 बजे से पहले जरूर कर दें आवेदन

DU UG Admissions 2025 CSAS Phase 2: दिल्ली यूनिर्विसीटी (Delhi University) यानी डीयू (DU) में मिशन एडमिशन का दूसरा चरण 8 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है. CUET UG 2025 एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स डीयू के एडमिशन पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाकर अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं. आपको मालूम हो कि डीयू के 69 कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट की करीब 71624 सीटें है. 

दो चरणों में हो रही एडमिशन की प्रक्रिया
आपको मालूम हो कि इस बार दिल्ली यूनिर्विसीटी में दाखिले की प्रक्रिया दो चरणों में हो रही है. पहले फेज की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी चल रही है. यदि किसी स्टूडेंट ने अभी तक पहले चरण में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे स्टूडेंट 14 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

दाखिले के लिए पहले चरण में स्टूडेंट को अपनी बेसिक डिटेल्स और CUET एप्लीकेशन नंबर देना होता है. दूसरे चरण में  CUET-UG के स्कोर और पात्रता के आधार पर कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताएं भरनी होती हैं. स्टूडेंट्स के कोर्स और कॉलेज की पसंद भरने के बाद CUET के स्कोर, सीट की उपलब्धता और छात्र की कैटेगरी और प्राथमिकता के मुताबिक सीट दी जाएगी.

सम्बंधित ख़बरें

दूसरे चरण के तहत कब और क्या होगा 
1. दूसरे चरण के तहत प्राथमिकता बदलने की विंडो 15 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक ओपन की जाएगी. 
2. दूसरे चरण के तहत सीट आवंटन की पहली लिस्ट 19 जुलाई को शाम 5:00 बजे जारी की जाएगी. 
3. पहली सीट में जिन विद्यार्थियों को कॉलेज और कोर्स अलॉट किया जाएगा, उन्हें 21 जुलाई को शाम 5:00 बजे से पहले अपनी सीट कन्फर्म करनी होगी. 
4. संबंधित कॉलेज की ओर से 19 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा.
5. सीट आवंटन की दूसरी लिस्ट 28 जुलाई को शाम 5:00 बजे जारी की जाएगी. 
6. दूसरी लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को 30 जुलाई की शाम 5:00 बजे तक अपनी अपनी सीट कन्फर्म करनी होगी.

ऑटो-एक्सेप्ट सिस्टम 
डीयू में इस साल ऑटो-एक्सेप्ट सिस्टम भी शुरू किया गया है. यदि कोई विद्यार्थी निर्धारित समय सीमा के अंदर मैन्युअली सीट स्वीकार नहीं करता है तो सिस्टम अपने आप सीट अलॉट कर देगा. इससे किसी भी स्टूडेंट को तकनीकी समस्याओं के कारण सीट न मिलने से बचाया जा सकेगा. 

सीएसएएस पोर्टल के जरिए ऐसे करें एडमिशन के लिए आवेदन 
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद सीएसएएस यूजी 2025 पर क्लिक करें.
3. फिर अपने CUET 2025 आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
4. इसके बाद कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताएं चुनें. व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करें.
5. फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
6. इसके बाद आवेदन जमा करें और रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.
7. 14 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे से पहले आवेदन सबमिट जरूर कर दें.

डीयू में कब से शुरू होंगी कक्षाएं 
डीयू ने 2025-26 सेशन के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स की कक्षाएं 1 अगस्त 2025 से शुरू होंगी. शैक्षणिक कैलेंडर 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक शरद ऋतु का अवकाश घोषित किया गया है. इसके बाद 27 अक्टूर से फिर से कक्षाएं शुरू होंगी. पहले सेमेस्टर के लिए कक्षाएं 27 नवंबर तक समाप्त हो जाएंगी.

विषम सेमेस्टर के लिए थ्योरी परीक्षाएं 10 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी. 28 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. इसके बाद 2 जनवरी 2026 से नया सेमेस्टर शुरू होगा. 1 से 9 मार्च 2026 तक मिड सेमेस्टर ब्रेक रहेगा. 9 मार्च से फिर से पढ़ाई शुरू होगी और कक्षाएं 30 अप्रैल को समाप्त होंगी. इस सेमेस्टर के लिए थ्योरी एग्जाम 16 मई 2026 तक शुरू होगा. फिर 1 जून से 20 जुलाई 2026 तक गर्मियों की छुट्टी रहेगी. आपको मालूम हो कि डीयू ने ने मौजूदा सेशन के लिए यूजी और पीजी की गर्मियों की छुट्टियों को 20 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया है.