
धर्म गुरु दलाई लामा 90 साल के हो गए हैं. बीते दिन हिमाचल प्रदेश के मैक्लॉडगंज में दलाई लामा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) ने एक शानदार तोहफा दिया है. बीएचयू ने 69 साल पहले गुम हुई दलाई लामा की डिग्री की दूसरी कॉपी दी है.
69 साल पहले 1956 में दलाई लामा को बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ लेटर्स (डि. लिट) की डिग्री दी थी. उस समय 14वें दलाई लामा तिब्बत में रहते थे. उस समय तिब्बत पर चीन का कब्जा नहीं था. 1956 में जब दलाई लामा को बीएचयू ने ये उपाधि दी. उस समय दलाई लामा सिर्फ 21 साल के थे.
1959 में चीन ने तिब्बत पर कब्जा करने के लिए हमला कर दिया था. तिब्बत पर चीन के कब्जे के बाद दलाई लामा ने अपने समर्थकों के साथ भारत की शरण ली थी. इस दौरान दलाई लामा की बीएचयू की डिग्री खो गई थी. दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने उस डिग्री की दूसरी कॉपी देकर एक बड़ा तोहफा दिया है. इस उपाधि की कॉपी मिलने से दलाई लामा के समर्थक काफी खुश हैं.
कैसे हुआ खुलासा?
धर्मशाला के मैक्लॉडगंज के संग्रहालय में दलाई लामा को मिले सम्मान को रखा गया है. इन सम्मानों में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की ओर से मिली डिग्री नहीं है. पिछले महीने बीएचयू की कुलसचिव डॉ. सुनीता चन्द्रा अपने परिवार के साथ धर्मशाला गई थीं. इस दौरान वो मैक्लॉडगंज म्यूजियम भी गईं थीं. यहां पर डॉ. सुनीता चन्द्रा को बीएचयू की ओर से दलाई लामा को मिली डिग्री को फोटो तो दिखाई दी लेकिन डिग्री की मूल प्रति गायब थी.
#ThrowbackThursday #DalaiLama (First Image)His Holiness the Great 14th Dalai Lama of Tibet receives honorary degree of Doctor of Letters (Honoris Causa) from Dr V.S. Jha, Vice Chancellor of Banaras Hindu University (BHU), Varanasi, 1957. Photo | Time pic.twitter.com/lwSX76F9n4
— Tibet.Net (@CTA_TibetdotNet) March 4, 2021
कुलसचिव डॉ. सुनीता चन्द्रा के साथ उनके पति डॉ. अवधेश कुमार भी थे. डॉ. अवधेश कुमार बीएचयू के संयुक्त रजिस्ट्रार हैं. म्यूजियम के अधिकारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि बीएचयू की ओर से मिली डि. लिट की डिग्री कहीं गुम हो गई है. डॉ. सुनीता चन्द्रा और डॉ. अवधेश कुमार ने दलाई लामा की इस डिग्री को दूसरी प्रति दिलवाने का वादा किया.
90वें जन्मदिन पर गिफ्ट
धर्मशाला से लौटने के बाद डॉ. सुनीता चन्द्रा और डॉ. अवधेश कुमार ने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद बीएचयू प्रशासन ने ये तय किया कि दलाई लामा को खोई हुई डिग्री की दूसरी कॉपी सौंपी जाएगी. विश्वविद्यालय ने तय किया कि दलाई लामा को 90वें जन्मदिन के मौके पर दोबारा डिग्री सौंपी जाएगी.
इसके लिए बीएचयू ने कार्यक्रम भी तय किया. अपने तय समय के भीतर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दलाई लामा की डिग्री को दूसरी कॉपी तैयार क ली. इसके बाद यूनिवर्सिटी के संयुक्त कुलसचिव डॉ. अवधेश कुमार ने यह डिग्री तिब्बती इंस्टीट्यूट के कुलपति प्रोफेसर वांगचुक दोर्जे नेगी को सौंपी. अब दलाई लामा की ये डिग्री धर्मशाला के मैक्लॉडगंज म्यूजियम में रखी जाएगी.