

इंडियन एयरफोर्स में शामिल होकर भारत माता की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु भर्ती (Agniveervayu Recruitment) शुरू करने की घोषणा की है.
इसकी जानकारी वायुसेना ने सोशल मीडिया पर दी है. इस भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी किया है. आइए जानते हैं अग्निवीरवायु भर्ती 2026 के लिए कैसे व कब तक आवेदन कर सकते हैं और क्या योग्यता होनी चाहिए?
इस दिन से शुरू होगा आवेदन
अग्निवीरवायु भर्ती 2026 के लिए 11 जुलाई 2025 से आवेदन यानी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 31 जुलाई 2025 की रात 11 बजे तक जारी रहेगी. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर लॉगिंक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फीस 550 रुपए रखी गई है.
क्या होनी चाहिए उम्र
1. इंडियन एयरफोर्स की तरप से अग्निवीरवायु भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के अनुसार 17.5 साल से 21 साल तक के अविवाहित महिला और पुरुष उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं.
2. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ होना चाहिए.
3. यदि कोई अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक 21 साल से अधिक उम्र का हो जाता है तो उसकी अधिकतम उम्र की गणना आवेदन करने की तारीख तक की जाएगी.
अग्निवीरवायु में शामिल होने के लिए क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
1. अग्निवीरवायु भर्ती 2026 के लिए जारी विज्ञापन के मुताबिक 12वीं पास युवक और युवती आवेदन कर सकते हैं.
2. फिजिक्स, मैथमेटिक्स और इंग्लिश विषय से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.
3. आर्ट्स स्ट्रीम वाले अभ्यर्थियों के पास 12वीं में आवश्यक रूप से इंग्लिश होनी चाहिए और वह भी 50 फीसदी नंबरों से पास होने चाहिए.
4. 50 फीसदी नंबरों के साथ इंजीनियरिंग से डिप्लोमा और वोकेशनल कोर्स वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं.
फिजिकल टेस्ट से पहले दो चरणों में होगी परीक्षा
अग्निवीरवायु भर्ती 2026 के लिए फिजिकल टेस्ट से पहले दो चरणों में परीक्षा ली जाएगी. इसके तहत पहले फेज का एग्जाम ऑनलाइन राज्यवार आयोजित किया जाएगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिन्हें सेकेंड फेज की परीक्षा के लिए दोबारा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.
दूसरी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे. फिजिकल में पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी. महिलाओं को यह दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी. फिजिकल में पुशअप और सिटअप भी लगाने होंगे. फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा.
अग्निवीरवायु में म्यूजिशियन के पदों पर भी होगी भर्ती
अग्निवीरवायु में म्यूजिशियन के पदों पर भी भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू होकर 13 जुलाई 2025 तक चलेगी. यदि आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की है तो आप आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको कोई भी भारतीय या विदेशी वाद्य यंत्र बजाना आना चाहिए. पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए उम्र कम से कम 17.5 साल और अधिकतम 21 साल के बीच होनी चाहिए. शारीरिक फिटनेस के रूप में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी. 20 उठक-बैठक, पुश-अप और सिट-अप भी लगाने होंगे. महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी और 15 उठक-बैठक, 10 पुश-अप और सिट-अप लगाने होंगे.
ऐसे करें आवेदन
1. इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से जुड़ा लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
3. फिर मांगी गई सभी जानकारी सही तरीके से भरें.
4. इसके बाद अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.
5. फिर आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
6. अब फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट कर दें और प्रिंट आउट अपने पास रख लें.