scorecardresearch

Sawan की शुरुआत: देशभर के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, विशेष पूजा

आज से सावन महीने की शुरुआत हो गई है. महादेव के सबसे प्रिय महीने का पहला दिन है. सुबह से शाम तक आस्था, भक्ति और समर्पण की कई तस्वीरें सामने आई हैं. हरिद्वार से लेकर काशी, उज्जैन से लेकर देवघर और प्रयागराज में शिवालयों से लेकर सभी ज्योतिर्लिंगों में हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. हर जगह बम बम भोले के जयकारों से गंगातट भी गुलजार हैं. दर्शन पूजन और जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. कांवड़ यात्रा के लिए कांवड़ियों में भी उत्साह दिखा. हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है. यह महीना भोलेनाथ को समर्पित है. मान्यता के मुताबिक सावन में भगवान भोलेनाथ को सिर्फ एक लोटा जल चढ़ाकर प्रसन्न किया जा सकता है. सावन में महादेव की पूजा से मनचाहा फल मिलता है और जीवन के कष्ट दूर होते हैं. माता पार्वती ने सावन महीने से ही शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए तप शुरू किया था. सावन में किए गए तप से माता पार्वती की मनोकामना पूरी हुई और उनका विवाह भगवान शिव के साथ हुआ.