छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और स्वराज के संघर्ष से जुड़े 12 ऐतिहासिक किलों को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कर लिया गया है. इन किलों में से 11 महाराष्ट्र में स्थित हैं और एक तमिलनाडु के जिंजी में है. इन 12 किलों में रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, पन्हाला, शिवनेरी, लोहागढ़, सालहेर, सिंधुदुर्ग, विजयदुर्ग, सुवर्णदुर्ग, खंडेरी और तमिलनाडु का जिंजी किला शामिल हैं.