Megha Agarwal
Megha Agarwal
Who Is Megha Agarwal: ई-कॉमर्स की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी मीशो (Meesho) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. मीशो की दिग्गज लीडर मेघा अग्रवाल (Megha Agarwal) ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देकर कॉर्पोरेट जगत को चौंका दिया. बता दें कि मेघा वही इंसान हैं जिन्होंने मीशो को इस ऊंचाई पर पहुंचाया है.
7 जनवरी को यह जानकारी सार्वजनिक होने के बाद से ही कॉरपोरेट जगत और स्टार्टअप इंडस्ट्री में इस फैसले को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. मीशो जैसी तेजी से बढ़ती कंपनी में मेघा अग्रवाल का जाना सिर्फ एक पद छोड़ने की खबर नहीं है, बल्कि यह एक ऐसे सफर के अंत की तरह देखा जा रहा है, जिसने कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, मीशो ने मेघा अग्रवाल (Megha Agarwal) के कंपनी छोड़ने के कारणों के बारे में नहीं बताया और कहा कि कंपनी सही समय पर और डिटेल्स बताएगी.
कौन हैं मेघा अग्रवाल?
Megha Agarwal ने साल 2019 में मीशो को ज्वाइन किया था और साल 2023 में उन्हें जनरल मैनेजर बिजनेस बनाया गया था. उनकी रिपोर्टिंग सीधे Meesho Founder विदित आत्रे को थी. मेघा IIT Delhi की छात्रा रही हैं और उन्होंने मीशो से पहले एटी किर्नी कंसल्टिंग (इंडिया) और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज में अहम भूमिकाएं निभाई हैं. रिपोर्ट की मानें, तो Megha Agarwal को FY 2025 में 2.29 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला था.
मेघा की इस सफलता के पीछे उनकी हायर एजुकेशन का बड़ा हाथ रहा है. मेघा अग्रवाल ने दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में से एक- INSEAD से एमबीए किया है. INSEAD को ‘द बिजनेस स्कूल फॉर द वर्ल्ड’ कहा जाता है.
करोड़ो में थी मेघा की सैलरी
मेघा के इस्तीफे के बाद से उनकी सैलरी चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर कंपनी की फाइलिंग के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि वित्त वर्ष 2024-25 में मेघा अग्रवाल का कुल वेतन करीब 2.29 करोड़ रुपये था. इसमें पिछले वित्त वर्ष का वेरिएबल पे भी शामिल बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: