scorecardresearch

BRICS Summit 2025: क्या है ब्रिक्स, जिसके 17वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे PM Modi, जानें भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है यह समिट

PM Modi Brazil Tour BRICS Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पांच देशों की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी 5 से 8 जुलाई 2025 तक ब्राजील में रहेंगे. वह यहां पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. आइए जानते हैं क्या है ब्रिक्स और कब हुई थी इसकी स्थापना?

BRICS Summit BRICS Summit
हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी 5 से 8 जुलाई 2025 तक रहेंगे ब्राजील में 

  • रियो डी जेनेरियो में आयोजित होगा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 2 जुलाई 2025 से पांच देशों की विदेश यात्रा पर हैं. पीएम मोदी सबसे पहले भारत से घाना पहुंचे. इसके बाद त्रिनिदाद और टोबेगो पहुंचे हैं. फिर पीएम मोदी अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया के दौरे पर रहेंगे. वह 9 जुलाई 2025 को भारत वापस आएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के ब्राजील दौरे पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. वह यहां पर ब्रिक्स के 17वें शिखर सम्मेलन 2025 (BRICS Summit 2025) में हिस्सा लेंगे. आइए जानते हैं ब्रिक्स क्या है और यह भारत के लिए क्यों इतना महत्वपूर्ण है?

क्या है BRICS
दुनिया की पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं के एक संगठन का नाम ब्रिक्स है. ब्रिक्स की स्थापना जून 2006 में हुई थी. इस संगठन में पहले चार देश ब्राजील, रूस, भारत और चीन शामिल थे. उस समय इस संगठन का नाम ब्रिक (BRIC) था. साल 2010 में इस संगठन में साउथ अफ्रीका भी शामिल हो गया, जिसके बाद यह संगठन ब्रिक्स (BRICS) के नाम से जाना जाने लगा.

साल 2010 के बाद 2024 में ब्रिक्स का विस्तार हुआ. सऊदी अरब, ईरान, मिस्त्र, इथोपिया, और UAE ब्रिक्स के पूर्ण सदस्य बनाए गए. इसके बाद साल 2025 में इंडोनेशिया भी ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बन गया. इसके अलावा मलेशिया, बेलारूस, बोलिविया, नाइजीरिया, कजाखस्तान, क्यूबा, थाईलैंड, युगांडा, उज्बेकिस्तान और वियतनाम सदस्य देश के तौर ब्रिक्स के साथ जुड़े. पाकिस्तान ने भले ही ऑफिशियली ब्रिक्स में शामिल होने के लिए अप्लाय नहीं किया हो, लेकिन वो कई बार संगठन का सदस्य बनने की चाहत जता चुका है.

सम्बंधित ख़बरें

पहली बार साल 2009 में हुई था शिखर सम्मेलन 
ब्रिक्स शिखर सम्मलेन की अध्यक्षता हर साल इसके सदस्य राष्ट्रों की ओर से की जाती है. पांच देशों में से हर साल बदल-बदलकर इस सम्मेलन की मेजबानी करते हैं. साल 2009 में पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन रूस के येकाटिनबर्ग में आयोजित किया गया था. अभी तक कुल 16 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हो चुका है. अब इसका 17वां शिखर सम्मेलन ब्राजील में होने जा रहा है. साल 2021 में भारत ने ब्रिक्स के 15वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी. 

ब्रिक्स का क्या है उद्देश्य
1. ब्रिक्स का पहला उद्देश्य राजनीतिक और सुरक्षा है. इसके तहत ब्रिक्स में शामिल देशों में वैश्विक, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक राजनीतिक क्षेत्रों में संवाद बढ़ाना है. 
2. ब्रिक्स का दूसरा उद्देश्य आर्थिक और वित्तिय है. इसके मुताबिक व्यापार, कृषि और बुनियादी ढांचे सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है.
3. ब्रिक्स का अन्य उद्देश्य सांस्कृतिक, शैक्षणिक, युवा और खेल क्षेत्र में ब्रिक्स में शामिल देश के लोगों के संपर्क को मजबूत करना है. 

पीएम मोदी के सम्मान में स्टेट विजिट का आयोजन करेगा ब्राजील 
पीएम मोदी 5 से 8 जुलाई 2025 तक ब्राजील में रहेंगे. वह शनिवार को रियो डी जेनेरियो पहुंचेंगे और यहां 6-7 जुलाई 2025 को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.पीएम मोदी इस दौरान कई द्विपक्षीय मुलाकातें भी करेंगे.

ब्राजील ने पीएम मोदी के सम्मान में स्टेट विजिट का भी आयोजन रखा है, जो कि 8-9 जुलाई को ब्रासिलिया में होगा. भारत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 का केंद्र बिंदु रहने वाला है. इस बार ब्रिक्स सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हिस्सा नहीं ले रहे हैं. चीन के प्रधानमंत्री इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 

ब्रिक्स सम्मेलन का क्या है थीम 
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का मुख्य दिन 6 जुलाई 2025 है. इस दिन सभी सदस्य देश बैठक करेंगे. इस साल ब्रिक्स का मुख्य थीम है-सतत और समावेशी शासन के लिए ग्लोबल साउथ सहयोग को और मजबूत करना यानी ग्लोबल साउथ के देशों की आवाज को उचित प्लेटफॉर्म मिलना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है ताकि विकसित देश विकासशील देशों के अधिकारों का भी ध्यान रखें. 

क्या है ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 का एजेंडा
1. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 का पहला एजेंडा आइटम वैश्विक शासन में सुधार का मुद्दा है, जिसमें केवल स्थायी सदस्य देश के प्रमुख या उनके प्रतिनिधि ही शामिल होंगे. 
2. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का दूसरा एजेंडा सुरक्षा और शांति का है. 
3. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का तीसरा एजेंडा बहुपक्षवाद, आर्थिक वित्तीय मामलों के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को मजबूत करना होगा. 
4. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन यानी 7 जुलाई का चौथा एजेंडा पर्यावरण, CoP30 और वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे हैं. 

2026 में भारत करेगा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता
ब्राजील में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्राजील की तरफ से भारत को ब्रिक्स की अध्यक्षता सौंपी जाएगी. भारत साल 2026 में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को होस्ट करेगा. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मौजूदगी महत्वपूर्ण है. ब्रिक्स के मंच से भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएगा.