फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी ओशियान डोडिन ने अपनी निजी जिंदगी और करियर को लेकर बड़ा फैसला किया है. दरअसल 29 साल की फ्रेंच टेनिस खिलाड़ी ने ब्रेस्ट एन्हांसमेंट सर्जरी करवाई है, जिससे वह सुर्खियों में आ गई हैं.
डोडिन ने 2024 में इनर-ईयर कंडीशन के कारण लंबे समय तक टेनिस से ब्रेक लिया था. इस दौरान उनकी WTA रैंकिंग काफी गिर गई थी. वही समय था जब उन्होंने अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए मिड-करियर ब्रेस्ट एन्हांसमेंट सर्जरी करवाने का फैसला किया था.
फ्रांस में दिए गए इंटरव्यू में डोडिन ने बिना किसी झिझक के अपने फैसले पर बात की. उन्होंने कहा, अगर मुझे छह महीने रुकना ही था, तो मैंने सोचा कि क्यों न वही करूं जो मैं सच में चाहती हूं. मैं 40 की उम्र में यह करने से बेहतर अभी करना चाहती थी.'
डोडिन का कहना है कि वह केवल एक खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि एक साधारण इंसान भी हैं जिसकी अपनी पसंद और निजी जिंदगी है. उन्होंने कहा कि टेनिस और निजी फैसलों को अलग नहीं रखा जा सकता. इसलिए उन्होंने खुलकर अपने फैसले पर बात की है.
कुछ लोगों ने उनके फैसले पर सवाल उठाए हैं और यह भी कहा कि यह उनके खेल पर असर डाल सकता है. लेकिन डोडिन ने जवाब दिया कि वह अपने फैसलों पर गर्व महसूस करती हैं और उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
अब डोडिन ने OnlyFans नाम की सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लेटफॉर्म से भी जुड़ने का भी फैसला किया है. यह प्लेटफॉर्म ऐसे कंटेंट के लिए जाना जाता है जो केवल पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक डोडिन OnlyFans से एक साल में इसना कमा सकती हैं जितना उन्होंने अपने पूरे टेनिस करियर में कमाया है. उनकी कमाई लगभग 2.85 मिलियन डॉलर बताई जा रही है, जो एक बड़ा आंकड़ा है.
(इस लेख में प्रस्तुत की गई सारी तस्वीरें ओशियान डोडिन के सोशल मीडिया हैंडल से ली गई है)