scorecardresearch
खेल

IPL Auction: आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड को जानते हैं? कैमरन ग्रीन को रखती हैं फिट

Cameron Green and Emily Redwood (Photo/Instagram)
1/6

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए अबू धामी में खिलाड़ियों की मिनी ऑक्शन हो रही है. इस नीलामी में खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो रही है. आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन बने हैं. ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. अगर आईपीएल के सबसे पहले महंगे खिलाड़ी का बात करें तो ऋषभ पंत हैं. जिनको 27 करोड़ में खरीदा गया है.

Cameron Green and Emily Redwood (Photo/Instagram)
2/6

एक तरफ कैमरन ग्रीन पर आईपीएल में पैसों की बारिश हो रही है तो दूसरी तरफ हर कोई ग्रीन की लाइफ के बारे में जानना चाहता है. ग्रीन की पर्सनल लाइफ काफी अलग है. उनकी गर्लफ्रेंड उनकी फिटनेस की सबसे बड़ी प्रेरक भी हैं.

Cameron Green and Emily Redwood (Photo/Instagram)
3/6

ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की मंगेतर का नाम एमिली रेडवुड (Emily Redwood)है. एमिली उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं. एमिली पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट हैं.

Cameron Green and Emily Redwood (Photo/Instagram)
4/6

एमिली कैमरन को भी सलाह देती हैं. उनके खानपान और अच्छी सेहत का ख्याल रखती हैं. ग्रीन को फिट रखने में उनका बड़ा योगदान हैं.

Cameron Green and Emily Redwood (Photo/Instagram)
5/6

ग्रीन और एमिली ने फरवरी 2025 में सगाई की घोषणा की थी. दोनों का रिश्ता काफी मजबूत नजर आता है. दोनों की आपसी समझ और सम्मान उनके रिश्ते की नींव को मजबूत बनाते हैं.

Cameron Green and Emily Redwood (Photo/Instagram)
6/6

कैमरन ग्रीन एमिली के साथ अपनी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इन तस्वीरों में दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ दिखाई देती है.