मेष (Aries): करियर में उन्नति होगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. काम की अधिकता रहेगी. श्री कृष्ण को मेवे का भोग लगायें. आज का शुभ रंग सफ़ेद है.
वृषभ (Taurus): करियर में लापरवाही न करें. नये काम की शुरुआत हो सकती है. अपने महत्वपूर्ण काम निपटा लें. श्री कृष्ण को माखन का भोग लगायें. आज का शुभ रंग हरा है.
मिथुन (Gemini): स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. व्यर्थ के विवादों से बचाव करें. किसी मित्र का सहयोग मिलेगा. श्री कृष्ण को तुलसी दल अर्पित करें. आज का शुभ रंग क्रीम है.
कर्क (Cancer): धन लाभ के योग हैं. मानसिक चिंतायें समाप्त होंगी. किसी अतिथि का आगमन होगा. श्री कृष्ण को खीर का भोग लगायें. आज का शुभ रंग लाल है.
सिंह (Leo): करियर में सफलता के योग हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. काम की रुकावट दूर होगी. श्री कृष्ण को मेवे का भोग लगायें. आज का शुभ रंग हरा है.
कन्या (Virgo): स्वास्थ्य का अभी भी ध्यान रखें. पारिवारिक चिंतायें समाप्त होंगी. नये काम की शुरुआत हो सकती है. श्री कृष्ण को तुलसी दल अर्पित करें. आज का शुभ रंग सफ़ेद है.
तुला (Libra): स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. ऑफिस में शांति बनाये रखें. परिवार का सहयोग बना रहेगा. श्री कृष्ण को मिसरी अर्पित करें. आज का शुभ रंग नारंगी है.
वृश्चिक (Scorpio): करियर की बाधायें दूर होंगी. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. संपत्ति का लाभ हो सकता है. श्री कृष्ण को माखन का भोग लगायें. आज का शुभ रंग पीला है.
धनु (Sagittarius): काफी दौड़ भाग बनी रहेगी. करियर में सफलता और लाभ होगा. स्थान परिवर्तन के योग हैं. श्री कृष्ण को पीला वस्त्र अर्पित करें. आज का शुभ रंग नीला है.
मकर (Capricorn): स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. संपत्ति का लाभ हो सकता है. कर्ज के मामलों में सावधानी रखें. श्री कृष्ण को मेवे का भोग लगायें. आज का शुभ रंग फिरोज़ी है.
कुंभ (Aquarius): काम के बोझ से परेशानी होगी. स्वास्थ्य पर अभी भी ध्यान बनाये रखें. बड़ों की सलाह लेने से लाभ होगा. श्री कृष्ण को चन्दन अर्पित करें. आज का शुभ रंग पीला है.
मीन (Pisces): किसी यात्रा पर जाने के योग हैं. करियर में धन का लाभ होगा. संतान पक्ष की उन्नति होगी. श्री कृष्ण को मिसरी अर्पित करें. आज का शुभ रंग लाल है.