मेष (Aries): धन लाभ हो सकता है. परिवार में व्यस्तता रहेगी. किसी अतिथि का आगमन होगा. धन का दान करें. आज का शुभ रंग लाल है.
वृषभ (Taurus): काम में व्यस्तता रहेगी. धन लाभ के योग हैं. काम की रुकावट दूर होगी. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग क्रीम है.
मिथुन (Gemini): मानसिक चिंतायें समाप्त होंगी. करियर में सफलता मिलेगी. वाद विवाद से बचाव करें. माता लक्ष्मी की उपासना करें. आज का शुभ रंग हरा है.
कर्क (Cancer): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. निर्णयों में जल्दबाज़ी न करें. वाहन सावधानी से चलायें. सफ़ेद मिठाई का दान करें. आज का शुभ रंग गुलाबी है.
सिंह (Leo): रुका हुआ धन प्राप्त होगा. लाभकारी यात्रा के योग हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी. धन का दान करें. आज का शुभ रंग लाल है.
कन्या (Virgo):धन लाभ के योग हैं. करियर की बाधाएं समाप्त होंगी. वाद विवाद से बचाव करें. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग धानी है.
तुला (Libra): रुके हुये काम पूरे होंगे. करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. माता लक्ष्मी की उपासना करें. आज का शुभ रंग सफ़ेद है.
वृश्चिक (Scorpio): कार्यक्षेत्र में विवादों से बचें. धन के खर्चों पर ध्यान दें. यात्रा में सावधानी रखें. सफ़ेद मिठाई का दान करें. आज का शुभ रंग नारंगी है.
धनु (Sagittarius):धन की समस्यायें हल होंगी. करियर में कुछ बदलाव होगा. पुरस्कार सम्मान का लाभ मिलेगा. धन का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.
मकर (Capricorn): करियर में लाभ के योग हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. स्वास्थ्य अच्छा होता जायेगा. धन का दान करें. आज का शुभ रंग नीला है.
कुंभ (Aquarius): आकस्मिक धन का लाभ होगा. मानसिक चिंतायें समाप्त होंगी. काम की अधिकता रहेगी. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग आसमानी है.
मीन (Pisces): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार में विवादों से बचाव करें. महत्वपूर्ण काम अभी टाल दें. सफ़ेद मिठाई का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.