मेष (Aries): परिवार में व्यस्तता रहेगी. धन खर्च से परेशानी होगी. स्वास्थ्य पर ध्यान बनाएं रखें. चावल का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.
वृषभ (Taurus): वैवाहिक जीवन में सुधार होगा. करियर में बेहतरी होगी. मानसिक समस्याएं समाप्त होंगी. शिव जी को जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग गुलाबी है.
मिथुन (Gemini): रुके हुए काम पूरे होंगे. धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होता जाएगा. धन का दान करें. आज का शुभ रंग धानी है.
कर्क (Cancer): मानसिक स्थिति ठीक रहेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. काम की अधिकता रहेगी. शिव जी को जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग हरा है.
सिंह (Leo): धन हानि हो सकती है. काम में व्यस्तता रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. चावल का दान करें. आज का शुभ रंग लाल है.
कन्या (Virgo): आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. कारोबार में लाभ होगा. छोटी यात्रा हो सकती है. धन का दान करें. आज का शुभ रंग नीला है.
तुला (Libra): मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. करियर में सावधानी रखें. शिव जी को जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग सुनहरा है.
वृश्चिक (Scorpio): रुके हुए काम पूरे होंगे. धन लाभ के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य और मन अच्छा रहेगा. धन का दान करें. आज का शुभ रंग सफेद है.
धनु (Sagittarius): वाहन सावधानी से चलाएं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ऑफिस में विवादों से बचाव करें. चावल का दान करें. आज का शुभ रंग नारंगी है.
मकर (Capricorn): मानसिक चिंताएं दूर होंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. करियर की बाधाएं समाप्त होंगी. धन का दान करें. आज का शुभ रंग क्रीम है.
कुंभ (Aquarius): धन लाभ के योग बन रहे हैं. करियर में लाभ होगा. स्वास्थ्य बेहतर होता जाएगा. शिव जी को जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग आसमानी है.
मीन (Pisces): करियर में नए अवसर मिलेंगे. धन लाभ के योग हैं. संतान की चिंता हो सकती है. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग जामुनी है.