Weekly Horoscope Aquarius, 1 December 2025 - 7 December 2025: नौकरीपेशा के सामने आएंगी कई चुनौतियां, जातकों के प्रेम जीवन में बढ़ेगी मधुरता

कुंभ साप्ताहिक राशिफल: यह हफ्ता आपके लिए 'बड़ा सोचो, बड़ा पाओ' वाला है. डरना मत, जो मन में आए वो कर डालो. सफलता आपकी प्रतीक्षा कर रही है!

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उनका दिमाग रॉकेट की तरह चलेगा! नई-नई आइडिया आएंगे और लोग आपकी बात सुनकर हैरान रह जाएंगे. थोड़ा धैर्य रखोगे तो बहुत बड़ा फायदा होगा.

करियर रहेगा बंपर
1-2 दिसंबर को ऑफिस में कोई नया प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी मिल सकती है. ये आपके करियर को बहुत ऊपर ले जाएगा. 4 और 5 दिसंबर को दोस्त या टीम के साथ मिलकर किया काम बहुत सफल होगा. टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, स्टार्टअप या NGO से जुड़े लोगों के लिए ये हफ्ता धमाकेदार है. बिजनेस में नया पार्टनर या निवेशक मिलने के योग हैं.

स्टार्ट अप से होगी कमाई
शुरू में खर्चा हाथ से निकल सकता है, खासकर गैजेट, फोन या पार्टी पर. लेकिन 3 दिसंबर के बाद पैसा अचानक कई रास्तों से आएगा. कोई पुराना निवेश अच्छा रिटर्न देगा. 6-7 दिसंबर को क्रिप्टो, शेयर या नया बिजनेस आइडिया में थोड़ा पैसा लगाना फायदेमंद रहेगा.

प्यार और रिश्ते रहेंगे रोमांचक
प्यार में हफ्ता मस्ती भरा है! सिंगल लोगों को कोई ऐसा इंसान मिलेगा जो बिल्कुल अलग सोच वाला होगा. जो रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए 5 दिसंबर की रात बहुत रोमांटिक है, लॉन्ग ड्राइव या छत पर बातें करना याद रखोगे. शादीशुदा लोगों को पार्टनर का पूरा सपोर्ट मिलेगा, घर में खुशी का माहौल रहेगा.

योग है जरूरी
पैरों और टखनों का ध्यान रखें, चोट लग सकती है. रात को देर तक फोन मत चलाओ, नींद खराब होगी. 4 दिसंबर से एनर्जी बहुत हाई रहेगी. रोज़ सुबह 5 मिनट गहरी सांस (अनुलोम-विलोम) करो, दिमाग शांत रहेगा.

कुंभ वालों के लिए खास उपाय
शनिवार को सरसों का तेल दान करें या शनि मंदिर में चढ़ाएं. रोज़ “ॐ शं शनैश्चराय नमः” 23 बार जपें. काले या नीले रंग का रुमाल हमेशा जेब में रखें.


 

Read more!

RECOMMENDED