Weekly Horoscope Aquarius, 19 January 2026 - 25 January 2026: पुराने उलझे मामलों के सुलझने के बन रहे योग, दफ्तर में मिलेगी पहचान.. जानें सप्ताह का हाल

सप्ताह में उपाय के लिए शनिवार को किसी जरूरतमंद को काला तिल/कंबल/खाना दान करें. इससे मन हल्का और रास्ते साफ होंगे.

Aquarius Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

इस सप्ताह आपकी सोच बहुत तेज़ चलेगी. नई योजनाएं, नए आइडिया और भविष्य को लेकर बड़े विज़न बनेंगे. लेकिन याद रखें, सिर्फ़ सोचने से नहीं छोटे कदमों से बड़े बदलाव आते हैं. किसी पुराने उलझे मामले में आपको अचानक “क्लियरिटी” मिल सकती है.

काम-काज की हवा
ऑफिस/बिज़नेस में आपका दिमाग़ सबसे तेज़ चलेगा और लोग आपकी सलाह मानेंगे. मीटिंग, प्रेज़ेंटेशन या किसी चर्चा में आपकी बात प्रभाव छोड़ेगी. कोई भी नया काम शुरू करने से पहले प्लान लिख लें, आपकी सफलता का दरवाज़ा वहीं से खुलेगा.

खर्च पर नियंत्रण ही असली बचत
आय सामान्य रहेगी, लेकिन अचानक कुछ खर्च आ सकते हैं गैजेट, ट्रैवल, घर की चीज़ें या किसी दोस्त/परिवार की मदद. “ज़रूरत” और “शौक” में फर्क करके चलेंगे तो पैसा टिकेगा.

दिल की बात कहिए, पर सही भाषा में
कुम्भ राशि वाले दिल में बहुत कुछ रखते हैं और बाहर शांत दिखते हैं. इस सप्ताह आपकी यही आदत गलतफहमी बना सकती है. पार्टनर या किसी करीबी से खुलकर बात करें. कोई दिलचस्प बातचीत दोस्ती से आगे बढ़ सकती है.

नींद आपकी सुपरपावर बनेगी
ओवरथिंकिंग से थकान हो सकती है. सिर भारी लगना, नींद कम होना या स्क्रीन-टाइम से तनाव बढ़ सकता है.  परिवार में आपकी सलाह काम आएगी. कोई छोटा सा निर्णय (घर, सामान, रिश्तेदारी) आपकी समझदारी से सही दिशा पकड़ेगा.

Read more!

RECOMMENDED