कर्क राशि के जातकों के लिए नया साल 2026 का पहला महीना जनवरी लाभदायी रहेगा. इस माह भाग्य के साथ देने के कारण हर कार्य में सफलता मिलेगी. इस माह कई ग्रह अनुकूल रहेंगे तो कुछ ग्रह कमजोर रहेंगे. ऐसे में आप अधिकतर मामलों में औसत से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
नौकरी में पदोन्नति के योग
कर्क राशि के वैसे जातक जो नौकरी कर रहे हैं, उनके लिए जनवरी का महीना काफी अच्छा रहेगा. इस महीने नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. इस महीने आप पूरी ईमानदारी से काम करें. आपके काम से आपके बॉस काफी खुश रहेंगे. जनवरी महीने में आप अपने अच्छे काम की बदौलत अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहेंगे. कर्क राशि के वैसे जातक जो व्यापार करते हैं, उनके लिए महीने की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी लेकिन महीने का उत्तरार्ध लाभदायक साबित हो सकता है.सप्तम भाव के स्वामी शनि देव का नवम भाव में बैठना व्यवसायिक यात्राओं से आपको उत्तम लाभ प्रदान कर सकता है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति
कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति जनवरी महीने में उतार-चढ़ाव भरी रहेगी. जनवरी में आमदनी होगी लेकिन पैसा भी उसी के अनुसार खर्च होगा. इस महीने किसी को भी उधार न दें. इस महीने में शेयर बाजार में यदि पैसा निवेश करते हैं तो आपको लाभ मिलेगा. आपको पूर्व में चल रही आर्थिक योजनाएं भी लाभ दे सकती हैं. जनवरी महीने में नौकरी और व्यापार से भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.
सेहत का रखें ध्यान
कर्क राशि वालों को जनवरी महीने में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि महीने की शुरुआत में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके छठे भाव में विराजमान होंगे. बृहस्पति वक्री अवस्था में आपके द्वादश भाव में होंगे, राहु अष्टम भाव और केतु दूसरे भाव में होंगे. इससे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. आपको इस माह पेट से जुड़ी कोई बीमारी परेशान कर सकती है. इस महीने आप खान-पान का विशेष ध्यान रखें. घर का बना कम तेल और मसाला वाला खाना ही खाएं. हर दिन योग और व्यायाम करें. कोई बीमारी यदि ज्यादा परेशान करे तो डॉक्टर से जरूर चेकअप कराएं. डॉक्टर से जरूरी सलाह लेकर दवा खाएं.
कैसी रहेगी लव लाइफ
कर्क राशि वाले वैसे जातक जो प्रेम संबंध में हैं उनकी लव लाइफ जनवरी में उतार-चढ़ाव से भरी रहने की संभावना है. पंचमेश मंगल के सूर्य, बुध, शुक्र, बृहस्पति और शनि से प्रभावित होने के कारण आपके जीवन में अनेक दोस्त और कुछ विशेष लोग आपके प्रेम जीवन को प्रभावित करेंगे. इससे आपकी सोच बदलती रहेगी. बार-बार आपको अपने प्रेम पर शक होगा कि आप जिससे प्रेम करते हैं या जैसा प्रेम करते हैं, क्या वह सही है, इसको लेकर आप आत्ममंथन करने का प्रयास न करके स्वयं पर संदेह करेंगे जो आपके रिश्ते में तनाव बढ़ा सकता है. इससे बचने की कोशिश करेंगे तो महीने के उत्तरार्ध में समय अच्छा होगा और आप अपने प्रियतम के साथ प्यार भरे पल व्यतीत कर पाएंगे. विवाहित जातकों के लिए जनवरी महीने की शुरुआत कुछ कठिन हो सकती है. जीवनसाथी से तनाव बढ़ सकता है और उनको स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं लेकिन महीने का उत्तरार्ध अच्छा रहेगा. आप जनवरी महीने में अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी नए काम को शुरू करने का प्रयास भी कर सकते हैं.
हर समस्या से छुटकारा पाने के उपाय
1. भगवान शंकर की हर दिन आराधना करें.
2. मंगलवार के दिन सुंदरकांड अथवा बजरंग बाण का पाठ करें.
3. बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष और पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें.
4. कर्क राशि वालों के लिए पंच पल्लव (बरगद, पीपल, पाकर गूलर, आम) लगाना लाभदायक होगा.